Indian Oil Corporation Ltd Q1 Results: सरकार के स्वामित्व वाली दिग्गज पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए आज अपना रिजल्ट जारी कर दिया। कंपनी ने रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए शानदार परिणाम पेश किए हैं। IOC ने बताया कि इस तिमाही उसे 93 प्रतिशत का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो बढ़कर 6,813.71 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह 3,528.49 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रॉफिट में यह बढ़ोतरी एक्सपेंडिचर में कमी और ऑपरेशन दक्षता का नतीजा है।
रेवेन्यू में 1% का उछाल, खर्च घटा
इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में मात्र 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह 2,21,849.02 करोड़ रुपये दर्ज किया गया , जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 2,19,864.34 करोड़ रुपये था। कुल खर्च में गिरावट ने कंपनी की बॉटम लाइन को मजबूत किया। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में IOC का कुल खर्च 2,14,830.24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,16,125.54 करोड़ रुपये था।
51% से ज्यादा सरकार की हिस्सेदारी
ताजा डेटा के मुताबिक, जून 2025 के आखिर तक भारत सरकार के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 51.50% हिस्सेदारी बनी हुई है। कंपनी पर सरकार का कंट्रोल रणनीतिक फैसलों और बाजार स्थिरता के लिए अहम भूमिका निभाता है।
गिरावट के साथ बंद हुए शेयर
गुरुवार को इंडियन ऑयल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ये 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 140.29 रुपये के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक महीने की अवधि में शेयरों ने 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जबकि एक साल के दौरान निवेशकों को करीब 20 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इसके अलावा, एक साल में इंडियन ऑयल के शेयर 14 प्रतिशत नीचे हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। व्यक्त किए गए विचार और सुझाव विशेषज्ञों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श लें।
Source: Mint