Investor Alert: अगले हफ्ते Fed मीटिंग, यूएस टैरिफ डेडलाइन समेत कई बड़े इवेंट्स; जो तय करेंगे बाजार की दिशा

नई दिल्ली: भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। बीते शुक्रवार को निफ़्टी इंडेक्स 225 अंक फिसल करके 24887 के लेवल पर क्लोज हुआ है। अब बाजार की नजर आने वाले कारोबारी हफ्ते पर टिकी हुई है। इस हफ्ते कई सारे बड़े इवेंट और फैक्टर है जो भारतीय शेयर मार्केट पर अपना सीधा प्रभाव छोड़ सकते हैं। अगर आप 28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में निवेश करने का विचार या फिर ट्रेडिंग करने का मन बना रखा है तो आपको इन जरूरी बात को जरूर जान लेना चाहिए।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मीटिंग

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आने वाले 29 और 30 जुलाई को मीटिंग करने वाली है। इस मीटिंग में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल अमेरिकी अर्थव्यवस्था और मौद्रिक नीतियों पर अपनी टिप्पणी करेंगे। 30 जुलाई को अमेरिकी ब्याज दरों की घोषणा करेंगे। अमेरिकी ब्याज दरों की घोषणा का असर भारतीय इन्वेस्टर के सेंटीमेंट पर भी पड़ेगा। जो बाजार की दिशा तय कर सकता है।

अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन खत्म

आने वाले 1 अगस्त 2025 से अमेरिका के द्वारा टैरिफ के लिए तय की गई डेडलाइन खत्म हो जाएगी। जो शेयर बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकता है।

अमेरिकी शेयर मार्केट

अगला कारोबारी आता US के शेयर मार्केट के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीतियों की घोषणा करेगी वहीं दूसरी तरफ Meta जैसी कई दिग्गज कंपनी अपने क्वार्टर रिजल्ट जारी करेगी। जिसका इंपैक्ट अमेरिकी बाजार के प्रमुख इंडेक्स पर देखने को मिलेगा। अमेरिकी बाजार का परफॉर्मेंस का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ सकता है।

Q1 Results

28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में बाजार की दर्जन भर से अधिक कंपनियां अपने फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को जारी करेंगी। जिसमें कई नामी कंपनियां अडानी टोटल गैस, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, रेलटेल कॉरपोरेशन, हुंडई मोटर, इंडिगो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, डाबर इंडिया, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाइटन और आयशर मोटर्स जैसे बड़े नाम शामिल है।

कई कंपनियों के बोनस और डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट अगले हफ़्ते

सोमवार के कारोबारी सत्र से कई सारे कंपनियों के कॉरपोरेट एक्शन भी दिखने शुरू हो जाएंगे जिसमें डीएलएफ, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, आईनॉक्स विंड, बाटा इंडिया, यूनाइटेड स्पिरिट्स, मारुति सुजुकी, बोस, आयशर मोटर्स, सिटी यूनियन बैंक और मैरिको जैसे कंपनियों के डिविडेंड रिकॉर्ड डेट पड़ेंगे। इसके अलावा ज़ीटीवी इंजीनियरिंग और इंडियन इन्फोटेक जैसे कंपनियों के बोनस स्टॉक के रिकॉर्ड डेट भी है।

IPO बाजार एक्टिव

सोमवार से आईपीओ बाजार भी तेजी से एक्टिव होगा अगले हफ्ते से श्री लोटस डेवलपर्स, एनएसडीएल, एमएंडबी इंजीनियरिंग, आदित्य इन्फोटेक, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस जैसे कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times