Inox Wind के स्टॉक ने निवेशकों को 5 साल में दिया 1700% तक का रिटर्न, कंपनी को दिग्गज कंपनी से अब मिला एक बड़ा ऑर्डर

नई दिल्ली: एनर्जी सेक्टर की कंपनी Inox Wind Ltd का स्टॉक बुधवार को निवेशकों की रडार पर है. बुधवार को स्टॉक बढ़त के साथ खुला और 167 रुपये के लेवल पर ओपनिंग दी. हालांकि कुछ देर बाद ही स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करने लगा. लेकिन बुधवार को स्टॉक पर निवेशकों की कड़ी नज़र बनी हुई है क्योंकि कंपनी ने बताया है कि उसे एक बड़ी कंपनी से एक ऑर्डर हाथ लगा है.

हाथ लगा एक बड़ा ऑर्डर

कंपनी ने बताया कि उन्हें थर्मैक्स समूह की कंपनी फर्स्ट एनर्जी से 51 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। यह विंड एनर्जी प्रोजेक्ट तमिलनाडु में विकसित किया जाएगा. यह पहली बार है जब फर्स्ट एनर्जी ने आईनॉक्स विंड को ऑर्डर दिया है. इस सौदे के तहत, आईनॉक्स विंड अपनी 3 मेगावाट क्षमता वाली पवन टर्बाइनें उपलब्ध कराएगी, जो 140 मीटर ऊँचे टावर और 145 मीटर चौड़े ब्लेड वाली बड़ी मशीनें हैं.
तमिलनाडु में यह प्रोजेक्ट स्थल पर पवन टर्बाइनों की स्थापना फ़र्स्ट एनर्जी 10 प्राइवेट लिमिटेड नामक एक अलग कंपनी द्वारा की जाएगी, जिसे फ़र्स्ट एनर्जी ने विशेष रूप से इसी प्रोजेक्ट के लिए बनाया है.

इस ऑर्डर में एक छोटा ईपीसी पैकेज (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) भी शामिल है, जिसका अर्थ है कि आईनॉक्स विंड परियोजना पर्यवेक्षण में मदद करेगी और परियोजना शुरू होने के बाद कई वर्षों तक संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) का भी काम संभालेगी. ये सेवाएँ आईनॉक्स विंड की अन्य कंपनियों (सहायक कंपनियों) द्वारा प्रदान की जाएँगी.
आइनॉक्स विंड के सीईओ संजीव अग्रवाल ने कहा कि फ़र्स्ट एनर्जी (थर्मैक्स समूह की एक कंपनी) भारत के बिजनेस और इंडस्ट्री के लिए रिन्यूएबल एनर्जी बाज़ार में तेज़ी से आगे बढ़ रही है. उनका मानना है कि यह साझेदारी फ़र्स्ट एनर्जी को तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आइनॉक्स विंड संपूर्ण विंड एनर्जी सॉल्यूशन्स प्रदान करके बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार बनी हुई है और भारत को क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ने में मदद कर रही है.

शेयर परफॉरमेंस

स्टॉक पिछले एक साल में 10 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ा है. वहीं पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 1700 प्रतिशत से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 261 रुपये का है. तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 130 रुपये का है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक अपने हाई लेवल से 36 प्रतिशत गिर चुका है.

Source: Economic Times