नतीजों के बाद इंफोसिस के एडीआर में बढ़त देखने को मिल रही है और ये शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 18.5 डॉलर के ऊपर पहुंच गया. एडीआर या अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट विदेश में निवेशकों को बिना घरेलू बाजार में उतरे कंपनी के कारोबार में निवेश का मौका देता है. एडीआर में बढ़त विदेशी निवेशकों के बीच पॉजिटिव सेंटीमेंट्स का संकेत है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान नतीजों को लेकर पॉजिटिव हैं. उनके मुताबिक इस सीजन में सेक्टर में सिर्फ ग्रोथ इंफोसिस में दिखी है. और अब निवेशक अपने पोर्टफोलियो में Infosys का अलोकेशन बढ़ा सकते हैं. उनके मुताबिक आईटी सेक्टर में ग्रोथ को लेकर चिंताए हैं लेकिन Infosys का प्रदर्शन जारी है.
वहीं Dolat Capital के राहुल जैन के मुताबिक नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं हम 1.5% ग्रोथ की उम्मीद कर रहे थे और वो भी इनऑर्गेनिक ग्रोथ से, लेकिन ये उससे कहीं ज्यादा है. दूसरा, अगर इस तिमाही बाकी आईटी कंपनियों के नतीजों से तुलना करें तो Infosys ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, FY26 के लिए गाइडेंस को लेकर कुछ बातें अभी स्पष्ट नहीं है. इसलिए उस पर नजर रखनी होगी.
कैसे रहे नतीजे
Infosys का मुनाफा तिमाही दर तिमाही के आधार पर गिरा है लेकिन अनुमान से बेहतर रहा है. कंसोलिडेटेड मुनाफा 6,921 करोड़ रुपये था. वहीं, बाजार का अनुमान था 6,719 करोड़ रुपये का था. पिछली तिमाही (Q4FY25) में मुनाफा 7,033 करोड़ रुपये था.रुपये में आय 42,279 करोड़ रुपये रही है. अनुमान 41,767 करोड़ रुपये रहने का था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC