Infosys Q1 Results: इंफोसिस के मुनाफे में 8.7% की छलांग, FY26 में 1-3% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

Infosys Q1 Results: इंफोसिस ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने 6,921 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में ये आंकड़ा 6,368 करोड़ रुपये था, यानी सालाना आधार पर 8.7% की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा करीब 1.5% कम हुआ है।

कंपनी ने की काफी अच्छी ग्रोथ

कंपनी का रेवेन्यू इस तिमाही में 42,279 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 39,315 करोड़ रुपये से 7.5% ज्यादा है। तिमाही दर तिमाही देखा जाए तो रेवेन्यू में 3.3% की बढ़त हुई है।Infosys के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा कि हमारे Q1 के नतीजे दिखाते हैं कि हमारी AI टेक्नोलॉजी, क्लाइंट्स के साथ मजबूत रिश्ते और 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत ने हमें ये ग्रोथ दिलाई है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस तिमाही में $3.8 बिलियन की बड़ी डील्स हासिल की हैं, जिनमें से 55% नए क्लाइंट्स से जुड़ी हैं। हालांकि तिमाही नतीजों के दिन बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर 0.90% गिरकर 1,556 रुपये पर बंद हुए। नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए।

आगे की क्या है रिपोर्ट?

कंपनी ने FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान भी थोड़ा बढ़ा दिया है। अब इंफोसिस को उम्मीद है कि पूरे फाइनेंशियल ईयर में उसकी ग्रोथ 1% से 3% के बीच रहेगी। पहले ये अनुमान 0% से 3% था। Infosys के शेयर बुधवार को 1,556 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.90% नीचे है। कंपनी ने नतीजे मार्केट बंद होने के बाद जारी किए।Infosys के ये नतीजे ऐसे समय आए हैं जब ग्लोबल IT सेक्टर में अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में कंपनी की स्थिर ग्रोथ और मजबूत डील पाइपलाइन निवेशकों के लिए भरोसे का संकेत हो सकती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint