80,000 से लोगों को मिल चुकी है नौकरी
इस कार्यक्रम के तहत, कंपनी का डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म, इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड, क्लासरूम ट्रेनिंग के अलावा स्किल और करियर डेवलप्मेंट के अवसर प्रदान करेगा. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि कारोबारी साल 2025 में, इस कार्यक्रम के तहत अलग- अलग सेक्टर्स में 80,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल चुकी है.
स्नातक (Graduates) और Undergraduates दोनों को टारगेट करते हुए, यह पहल विज्ञान (Science), प्रौद्योगिकी (Technology), इंजीनियरिंग (Engineering) और मैथेमैटिक्स (STEM) और नॉन-STEM सेक्टर्स में नौकरियों पर केंद्रित है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ- साथ डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंस और वर्कप्लेस कॉम्पिटेंस जैसे कम्यूनिकेशन, टाइम मैनेजमेंट और इंटरव्यू की तैयारी में मदद करता है.
20 पार्टनर्स के साथ इंफोसिस फाउंडेशन का समझौता
इंफोसिस फाउंडेशन ने नौकरी के अवसर तैयार करने और करियर बनाने के लिए आईसीटी अकादमी (ICT Academy), उन्नति, निर्माण, मैजिक बस, आगा खान ग्रामीण सहायता कार्यक्रम, सेंटम, CII फाउंडेशन और NIIT फाउंडेशन सहित लगभग 20 पार्टनर्स के साथ समझौता किया है.
इंफोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी ने विज्ञप्ति में कहा कि हमारे देश में बड़ा अवसर यह है कि उद्योग और एआई (AI) युग की मांगों को पूरा करने के लिए कौशल विकास पहलों पर ध्यान केंद्रित किया जाए और फिर सीखने से livelihood तक का मार्ग तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आर्थिक विकास में योगदान देते हुए सीखने और स्थायी रोजगार के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करता है.
Source: CNBC