Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने Q1 के लिए कमजोर कारोबारी अपडेट पेश किये हैं। सालाना आधार पर बैंक के लोन और डिपॉजिट दोनों में 3% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। इसके CASA Ratio पर भी तगड़ा दबाव देखने को मिला। वहीं बैंक ऑफ इंडिया का घरेलू डिपॉजिट 10% तो लोन 11% बढ़ा है। बैंक का नेट एडवांसेज सालाना 3.1% घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 3.9% घटा। बैंक द्वारा बिजनेस अपडेट जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस स्टॉक पर अपनी रेटिंग दी है। इनमें से जेफरीज ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.27 बजे 0.73 परसेंट या 5.50 रुपये चढ़ कर 861.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Brokerages On Indusind Bank
Morgan Stanley On Indusind Bank
मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक नेट लोन में तिमाही आधार पर 3% की कमी आई है। जबकि सालाना आधार पर नेट लोन में 4% की कमी देखने को मिली है। कॉरपोरेट लोन में सालाना आधार पर 14% की कमी आई है। कंज्यूमर लोन में तिमाही आधार पर 1% की कमी देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 750 रुपये तय किया है।
Jefferies On Indusind Bank
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 920 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंज्यूमर बिजनेस सालाना 5% बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 1% की गिरावट नजर आई। इसके डिपॉजिट में 3% की गिरावट दिखी। रिटेल डिपॉजिट तिमाही आधार पर फ्लैट रहा।
सिटी ने बैंकिंग स्टॉक पर कहा कि 1QFY26 एडवांसेज में तिमाही आधार पर 3.1% की कमी नजर आई। तिमाही आधार पर बैंक का कंज्यूमर बिजनेस 0.9% गिर गाय। वहीं डिपॉजिट में 3.3% की गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 765 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
Source: MoneyControl