क्या रहे सब्सक्रिप्शन के आंकड़े
नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने इश्यू में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई है. उनका हिस्सा 48.39 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 33.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों ने अपने लिए निर्धारित हिस्से को 14.78 गुना बुक किया है.
क्या है ग्रे मार्केट के संकेत
IPO के अनौपचारिक बाजार (ग्रे मार्केट) में Indogulf Cropsciences के शेयरों को 12 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है, जो इश्यू प्राइस पर लगभग 11% लिस्टिंग गेन के बराबर है. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 105 से 111 के रखा गया था. आपको बता दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी अनिश्चित होता है और इसमें काफी तेजी से बदलाव आ सकते हैं वहीं लिस्टिंग के आंकड़ें इससे बिल्कुल अलग भी हो सकते हैं. बाजार ग्रे मार्केट से सिर्फ संकेत लेता है कि इश्यू को लेकर सेंटीमेंट्स क्या हैं.
कब होगी लिस्टिंग
इश्यू 30 जून को बंद हुआ है और अनुमान है कि पहली जुलाई को अलॉटमेंट फाइनल कर दिए जाएं.सफल उम्मीदवारों को शेयर जारी करने और बाकी को रीफंड जारी करने की प्रक्रिया 2 जुलाई को हो सकती है. स्टॉक 3 जुलाई को बाजार में लिस्ट हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC