IndiGo Share: निफ्टी 50 इंडेक्स में एंट्री से कंपनी को बड़ा फायदा- जानिए क्या है ब्रोकरेज का अनुमान

IndiGo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड और हॉस्पिटल चेन ऑपरेटर मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, यह घोषणा एक्सचेंज ने अपनी सेमी-एनुअल रिव्यू प्रक्रिया के तहत की है. ये दोनों स्टॉक्स इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प की जगह लेंगे. NSE के सर्कुलर में कहा गया है कि यह बदलाव 30 सितंबर 2025 से लागू होंगे. एनएसई मुताबिक यह बदलाव समय-समय पर की जाने वाली समीक्षा का हिस्सा है.

एनएसई साल में दो बार निफ्टी 50 की समीक्षा करता है, जो 31 जनवरी और 31 जुलाई को खत्म होने वाले छह महीने की औसत फ्री-फ़्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित होती है। यह बदलाव हर साल मार्च और सितंबर में लागू किए जाते हैं.
आ सकता है बड़ा निवेश

ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) ने अपने नोट में लिखा कि अगर इंडिगो और मैक्स हेल्थकेयर Nifty 50 में शामिल होते हैं, तो इन स्टॉक्स में 537 मिलियन और 412 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का निवेश आ सकता है. इंडिगो ने बीते दिनों में शेयरधारकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 2025 में अब तक यह स्टॉक 32 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है.
हालांकि कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने हाल ही में इंडिगो की रेटिंग को ‘Buy’ से घटाकर ‘Add’ कर दिया है, इसका कारण हाल की ऑपरेशनल चुनौतियां और शेयर प्राइस में तेज़ बढ़ोतरी है. कोटक ने इंडिगो का टारगेट प्राइस ₹6850 रखा है.
इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट

जुलाई के अंत तक इंडसइंड बैंक के शेयरों में 17.59 फीसदी की गिरावट आई. हीरो के शेयरों में 1.82 फीसदी की बढ़ोतरा हुई है. इंडसइंड बैंक को 31 मार्च 2025 तक समाप्त हुए वर्ष में आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड में मिसएकाउंटिंग के कारण 230 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जिसके चलते CEO सुमंत कथपालिया और डिप्टी अरुण खुराना ने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया.
निफ्टी में बड़े बदलाव का एलान
डाबर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक और स्विगी निफ्टी 100 इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे. जबकि हिंदुस्तान जिंक, मैक्स हेल्थकेयर, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स, सिमेन्स एनर्जी इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया को शामिल किया जाएगा.
निफ्टी नेक्स्ट 50 : इंडिगो निफ्टी 50 में शामिल होने के चलते बाहर हो जाएगी. यहां नई एंट्री में हिंदुस्तान जिंक, मजगांव डॉक, सिमेन्स एनर्जी इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज शामिल होंगी.
निफ्टी 500 : इसमें 18 कंपनियां बाहर होंगी, जिनमें GNFC, GPPL, जस्टडायल, KNR कंस्ट्रक्शंस, रेमंड, टानला प्लेटफॉर्म्स और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड शामिल हैं.
नई एंट्री : आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स, Aegis Vopak Terminals Ltd, एथर एनर्जी, आईटीसी होटल्स और सिमेन्स एनर्जी इंडिया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC