कंपनी का EBITDA भी बढ़कर 133.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 120 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 36.2 फीसदी से घटकर 35.9 फीसदी रह गया है. IndiaMART InterMESH Ltd भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) मार्केटप्लेस है. यह प्लेटफॉर्म खरीदारों और सप्लायर्स को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 2,655.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 9.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC