IGL Share: कंपनी ने शेयरधारकों को दी खुशखबरी- मंगलवार को शेयर पर रहेगी नजर

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने राजस्थान में सोलर प्लांट लगाने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाने की घोषणा की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 29 मार्च 2025 को हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस JV में IGL की 74 फीसदी और RVUNL की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इनिशियल पेडअप कैपिटल 5 लाख रुपये होगी, जिसे 10 रुपये के 50,000 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा. JV के बोर्ड में IGL चार और RVUNL दो डायरेक्टर होंगे.

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि ”बोर्ड ने 29 मार्च 2025 को आयोजित अपनी बैठक में मेसर्स राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिए राजस्थान राज्य में सोलर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दी है.”

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद इस JV का ऐलान किया गया. इससे पहले IGL का शेयर 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 210.95 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र के 206.65 रुपये से अधिक रहा. निवेशकों के लिए पिछले पांच सालों में IGL के शेयर ने 5.29 फीसदी रिटर्न दिया है, हालांकि बीते एक साल में इसमें 22.92 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC