Ideaforge Technology Stocks: लिस्टिंग के बाद 62% गिर चुका है स्टॉक, क्या अभी निवेश से होगी अच्छी कमाई?

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर 2023 में शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। लेकिन, उसके बाद से इसमें बड़ी गिरावट आई है। कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट दिखी है। कंपनी को लगातार ऑपरेटिंग लॉस हुआ है। एग्जिक्यूशन में भी कमजोरी दिखी है। इसका असर शेयरों की कीमतों पर पड़ा है। इसके बावजूद कंपनी के लिए घरेलू और विदेशी बाजार में मौके कम नहीं हुए हैं। कंपनी को अगले 12 महीनों में 132 करोड़ रुपये मूल्य के प्रोक्योरमेंट ऑर्डर के एग्जिक्यूट होने की उम्मीद है।

सरकार की पीएलआई स्कीम का मिलेगा फायदा

Ideaforge Technology की ऑर्डर पाइपलाइन 400 करोड़ रुपये की है। इससे कंपनी की ग्रोथ आगे अच्छी रह सकती है। साथ ही PLI स्कीम और R&D पर सरकार के खर्च का भी फायदा इसे मिलेगा। हालांकि, जून तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट नहीं दिखा है। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 85.2 फीसदी घटा है। कंपनी का नेट लॉस जून तिमाही में 23.5 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशन से भी रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 37.1 फीसदी गिरा है। यह 20.3 करोड़ से गिरकर 12.7 करोड़ रुपये पर आ गया है।

कंपनी एक्सपेंसेंज में बड़ी कमी करने में सफल 

रेवेन्यू में तेज गिरावट के बावजूद कंपनी जून तिमाही में अपने एक्सपेंसेज घटाकर 32 करोड़ रुपये तक लाने में सफल रही है। मार्च तिमाही में यह 42 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह कॉस्ट कंट्रोल मार्जिन में गिरावट को रोकने के लिहाज से नाकाफी रहा। कंपनी का खर्च उसकी इनकम से ज्यादा रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर EBITDA 13 फीसदी गिरा। EBITDA मार्जिन में भी 4,172 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई।

एडवान्स्ड यूएवी पर भी कंपनी काम कर रही

FY26 की पहली तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक 144.8 करोड़ रुपये की थी। यह इसके सालाना रेवेन्यू का 0.89 गुना है। सरकार की इमर्जेंसी प्रोक्योरमेंट की पांचवीं साइकिल के तहत इसे मिनी यूएवी का 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सरकार की छठी प्रोक्योरमेंट साइकिल के तहत अनुमानित 40,000 करोड़ रुपये के ऐलोकेशन से पहले मिला है। कंपनी एडवान्स्ड यूएवी पर भी काम कर रही है।

यूरोपीय बाजार में विस्तार का मिलेगा फायदा

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी नए ऑर्डर हासिल करने में कितना कामयाब रहती है। खासकर FY26 की दूसरी छमाही में नए ऑर्डर और एग्जिक्यूशन पर नजरें होंगी। कंपनी यूरोपीय मार्केट में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इससे हथियारों और डिफेंस इक्विपमेंट पर NATO के खर्च बढ़ाने के प्लान का फायदा मिलेगा।

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

अभी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 69 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। स्ट्रॉन्ग ऑर्डर पाइपलाइन को देखते हुए कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव दिखता है। कंपनी को आरएंडडी पर सरकार के फोकस और यूरोपियन मार्केट में विस्तार का फायदा मिलेगा। हालांकि, इनवेस्टर्स को कंपनी की हाई वैल्यूएशन को देखते हुए एग्जिक्यूशन के मामले में स्थिति साफ होने तक इंतजार कर लेना चाहिए।

Source: MoneyControl