ICICI Prudential AMC ला सकती है ₹10,000 करोड़ का IPO
भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI Prudential AMC जल्द ही SEBI के पास ₹10,000 करोड़ तक के IPO के कागज़ात दाखिल कर सकती है. यह जानकारी इंडस्ट्री सूत्रों से मिली है.
यह IPO पूरी तरह से OFS होगा – यानी प्रमोटर की हिस्सेदारी बिक्री
यह IPO pure Offer for Sale (OFS) होगा, जिसमें ब्रिटेन की Prudential Plc अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.
कम से कम 10% हिस्सेदारी का डाइवेस्टमेंट जरूरी होगा.
ICICI Bank और Prudential का 26 साल पुराना जॉइंट वेंचर
ICICI Bank और Prudential Plc का यह 51:49 का जॉइंट वेंचर 1998 से चल रहा है.अब Prudential अपने कुछ शेयर बेचकर पैसा जुटाना चाहती है.
रिकॉर्ड ब्रेकिंग तैयारी – 17 इनवेस्टमेंट बैंकों की टीम
Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, यह देश के सबसे बड़े IPO सिंडिकेट्स में से एक हो सकता है – 17 निवेश बैंकों को इस डील में शामिल किया गया है.
अगर लिस्टिंग हुई, तो ICICI ग्रुप की 5वीं कंपनी बनेगी
यह लिस्टिंग होने पर ICICI ग्रुप की 5वीं लिस्टेड कंपनी होगी. इससे पहले ICICI Bank, ICICI Prudential Life, ICICI Lombard और ICICI Securities शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं.
कंपनी के पास ₹9.14 लाख करोड़ AUM और 1.1 करोड़ निवेशक
31 मार्च 2025 तक ICICI Prudential AMC का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) ₹9.14 लाख करोड़ था और इसके 133 स्कीमों में 1.1 करोड़ से ज़्यादा निवेशक थे.
I-Ven के प्राइवेट इक्विटी और रियल एस्टेट बिज़नेस का ट्रांसफर भी AMC को
मार्च 2025 में ICICI बैंक को बताया गया कि ICICI Prudential AMC और ICICI Venture Funds ने प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल और रियल एस्टेट फंड मैनेजमेंट बिजनेस का विलय AMC में करने को मंजूरी दी है. इससे AMC की सर्विस रेंज और बढ़ेगी.
Source: CNBC