कैसे रहे हैं नतीजे
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तिमाही का मुनाफा 225 करोड़ रुपये से बढ़कर 302 करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें 34 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं कंपनी की नेट प्रीमियम आय 7,875 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,503 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है इसमें साल दर साल के आधार पर 8 फीसदी की बढ़त रही है वीएनबी (Value of new business) मार्जिन 24 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी रहा है. मार्जिन के 23.57 फीसदी रहने का अनुमान था. वहीं APE 1,963 करोड़ रुपये से घटकर 1,864 करोड़ रुपये पर आ गया है यानि इसमें 5 फीसदी की गिरावट रही है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का स्टॉक आज एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 680 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है सत्र के दौरान स्टॉक 673 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 693 के स्तर तक पहुंचा है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 795 का है जो कि पिछले साल अक्टूबर में दर्ज हुई था. वहीं 517 का साल का न्यूनतम स्तर इसी साल अप्रैल में दर्ज हुई था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC