क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी के द्वारा बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार पहली तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 580 करोड़ रुपये से बढ़कर 747 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यानि मुनाफे में साल दर साल के आधार पर 28.7 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं नेट प्रीमियम आय 5,352 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,083 करोड़ रुपये रही है. यानि इसमें 14 फीसदी की बढ़त रही है.
कंपनी के मुताबिक पहली तिमाही के लिए कंबाइंड रेश्यो 102.9 फीसदी पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 102.3 फीसदी पर थे. रिटर्न ऑन एवरेज इक्विटी पहली तिमाही के दौरान 20.5 फीसदी रहे हैं जो कि एक साल पहले 19.1 फीसदी के स्तर पर थे. सॉल्वेंसी रेश्यो तिमाही के दौरान 2.7X रहा है. जो कि 2.69X पर था.
कंपनी के मुताबिक तिमाही के दौरान प्रोडक्ट मिक्स का 34 फीसदी हिस्सा हेल्थ, ट्रैवल और पर्सनल एक्सीडेंट का रहा. वहीं 16 फीसदी हिस्सा मोटर (OD) और 15 फीसदी हिस्सा मोटर ( TP) का रहा है. कंपनी के मुताबिक जून 30 2025 के आंकड़ों के अनुसार मोटर इंश्योरेंम में एडवांस प्रीमियम 3807 करोड़ रुपये रहा है.
वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि तिमाही के अंत तक इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो मिक्स के अनुसार 49.3 फीसदी हिस्सा कॉर्पोरेट बॉन्ड्स, 32.3 फीसदी हिस्सा G-Sec और 14.3 फीसदी हिस्सा इक्विटी का है. इक्विटी में ईटीएफ भी शामिल है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC