आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन जून तिमाही में शानदार रहा है। बैंक का मुनाफा साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है। एडवान्सेज की ग्रोथ भी अच्छी रही। ज्यादातर कारोबारी मोर्चों पर आईसीआईसीआई बैंक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। इसका असर 21 जुलाई को बैंक के शेयरों पर दिखा। मार्केट ओपन होने पर बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला। फिर, पूरे दिन शेयरों में तेजी बनी रही। 2:45 बजे बैंक का शेयर 2.67 फीसदी के उछाल के साथ 1,463 रुपये पर चल रहा था। एक साल में इस शेयर ने करीब 18 फीसदी रिटर्न दिया है, जो निफ्टी और सेंसेक्स के रिटर्न से काफी ज्यादा है।
नेट मार्जिन में मामूली गिरावट
जून तिमाही में ICICI Bank के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में करीब 7 बेसिस प्वाइंट्स की कमी देखने को मिली। दूसरे बैंकों के नेट मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है। पिछले कुछ समय में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इससे एचडीएफसी बैंक के शेयरों के मुकाबले इसमें 10 फीसदी प्रीमिमय पर ट्रेडिंग हो रही है। मार्जिन पर दबाव के बावजूद FY26 की जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.4 फीसदी रहा।
मुश्किलों के बीच अच्छा प्रदर्शन
आईसीआईसीआई बैंक प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक है। इसने ऐसे वक्त अच्छा प्रदर्शन किया है, जब बैंकिंग इंडस्ट्री के सामने कई चैलेंजेज हैं। हालांकि, इसका असर इस बैंक की वैल्यूएशन पर पड़ा है। अभी प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा वैल्यूएशन आईसीआईसीआई बैंक की हो गई है। जून तिमाही में घरेलू एडवान्सेज की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 12 फीसदी रही। इसमें रिटेल सेगमेंट में एडवान्सेज की ग्रोथ में कमी का हाथ है। ग्रामीण इलाकों में भी ग्रोथ में साल दर साल आधार पर थोड़ी गिरावट दिखी।
डिपॉजिट ग्रोथ जून तिमाही में 13 फीसदी
जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 फीसदी रही। यह लोन ग्रोथ से थोड़ा ज्यादा है। अच्छी टर्म डिपॉजिट ग्रोथ से बैंक को काफी मदद मिली। एवरेज डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 11 फीसदी रही। NIM में गिरावट के बावजूद जून तिमाही में बैंक का मार्जिन 4.34 फीसदी रहा, जो दूसरे कई बैंकों के मुकाबले ज्यादा है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
अभी ICICI Bank के शेयरों में FY27 की अनुमानित कोर बुक वैल्यू के 2.2 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है, जो अट्रैक्टिव है। अगर देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक से तुलना की जाए तो एचडीएफसी बैंक के मुकाबले ICIC Bank के शेयरों में 10 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार हो रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत फंडामेटल्स को देखते हुए इनवेस्टर्स इस स्टॉक में गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं।
Source: MoneyControl