ICICI Bank Result: ICICI Bank ने Q1 में कमाए 13,558 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट में 15.9% का उछाल

ICICI Bank News: देश के प्रमुख निजी बैंकों में शुमार ICICI Bank ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है। अप्रैल से जून के बीच की इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 15.9 प्रतिशत बढ़कर 13,558 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पिछली बार इसी अवधि में ये प्रॉफिट 11,696 करोड़ रुपये था।

बैंक के अनुसार, एकल आधार पर भी नेट प्रॉफिट में 15.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जो 12,768 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। इस आंकड़े ने वित्तीय विशेषज्ञों को सकारात्मक संकेत दिए हैं कि बैंक ने कर्ज वसूली और परिचालन दक्षता के मोर्चे पर बड़ी प्रगति की है।

नेट इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ी

बैंक की Net Interest Income (NII) यानी ब्याज से होने वाली कमाई भी 10.6% की वृद्धि के साथ 21,635 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, बैंक की अन्य इनकम, जिसमें फीस, सर्विस चार्ज और ट्रांजैक्शन से आया पैसा शामिल है, 13.7% की ग्रोथ के साथ 7,264 करोड़ रुपये हो गई है।हालांकि, Net Interest Margin (NIM) में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। जनवरी-मार्च तिमाही में ये 4.41% था, जो अब घटकर 4.34% पर आ गया है।

ICICI Bank ने अपने बैड लोन यानी गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (Gross NPA) पर भी कंट्रोल किया है। बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो 30 जून 2025 तक 1.67% रहा, जबकि एक साल पहले ये 2.15% था। ये बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार का संकेत देता है। बैंक ने इस तिमाही में 1,815 करोड़ रुपये का प्रोविजन यानी जोखिम को ध्यान में रखते हुए पैसा रिजर्व में रखा है।

Source: Mint