ICICI Bank-HDFC Bank में मुनाफे की जंग, RIL के रिकॉर्डतोड़ नतीजे, एनालिस्ट ने बताए कितने रुपये तक जाएंगे ये शेयर

पिछले हफ्ते बाजार बंद होने के बाद वीकेंड के दौरान भारतीय शेयर बाजार की तीन दिग्गज कंपनियों ने नतीजे जारी किए. इनमे् में दो बैंक – ICICI Bank और HDFC Bank शामिल हैं. इसके अलावा मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी यानी Reliance Industries ने भी कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल – जून) के नतीजे जारी कर चुकी है.

इन तीन कंपनियों की पहली तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. अब दुनिया के बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स भी इनके स्टॉक्स को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. आगे इनकी राय विस्तार से जानते हैं.
ICICI Bank Q1 नतीजे और ब्रोकरेज राय

अप्रैल – जून तिमाही के दौरान ICICI Bank का नेट सालाना आधार पर मुनाफा 15.5% बढ़कर 12,768.2 करोड़ रुपये रहा, जो CNBC-TV18 के अनुमान 11,747 करोड़ रुपये से ज्यादा है. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10.6% बढ़कर 21,634.4 करोड़ रुपये रही, जो अनुमान 20,923 करोड़ रुपये से बेहतर है.
एसेट क्वॉलिटी: बैंक का ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) 24,732.7 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही के 24,166.2 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा है. ग्रॉस एनपीए रेश्यो 1.67% स्थिर रहा. जबकि, नेट NPA रेश्यो 0.41% रहा, जो पिछली तिमाही में 0.39% था.
ICICI Bank पर Bernstein की राय
ICICI Bank Bernstein ने पर “Market-Perform” रेटिंग के साथ 1,440 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक के मजबूत मार्जिन ने कमजोर ग्रोथ को संतुलित किया है. क्रेडिट कॉस्ट में निचले स्तर से सुधार दिखा है. Axis Bank के बाद बैंकों में अभी भी एसेट क्वॉलिटी की चिंता नहीं दिख रही है.
HDFC Bank Q1 नतीजे और ब्रोकरेज राय
मार्केट कैप के लिहाज से देश के सबसे बड़े बैंक का नेट मुनाफा जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 12.2% बढ़कर 18,155.2 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान 17,067 करोड़ रुपये से ज्यादा है. NII यानी ब्याज से आय 5.4% बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये रही, जो अनुमान 31,384 करोड़ रुपये के करीब है.

एसेट क्वॉलिटी: HDFC Bank का ग्रॉस एनपीए 37,040.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 35,222.6 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ग्रॉस एनपीए रेश्यो 1.40% और नेट NPA रेश्यो अनुपात 0.47% रहा. HDFC Bank की प्रोविजनिंग 14,441.6 करोड़ रही. इसमें 9,000 करोड़ रुपये का फ्लोटिंग प्रोविजन भी शामिल है.
बोनस और डिविडेंड: बैंक ने 1:1 बोनस शेयर और 5 रुपये प्रति शेयर विशेष अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है.
HDFC Bank पर Bernstein की राय
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने HDFC Bank पर “Outperform” रेटिंग के साथ 2,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजों में सुधार दिखा है. बॉरोईंग में कमी और लोन मिक्स में बदलाव की वजह से NIM कम हुआ है. ऊंचे NOI के असर को प्रोविजन ने कम किया है. बैंक के प्रति शेयर आय यानी EPS में सुधार जारी है. कुल मिलाकर बैंक के नतीजे प्रीमियम वैल्युएशन के लिहाज से वाजिब दिख रहे हैं.
Reliance Industries Q1 नतीजे और ब्रोकरेज राय
अप्रैल – जून तिमाही के दौरान Reliance Industries का कंसोलिडेटेड मुनाफा 26,994 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तिमाही में 15,138 करोड़ रुपये था. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 2.44 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2.32 लाख करोड़ रुपये थी. कंपनी को Asian Paints में हिस्सा बिक्री से 8,924 करोड़ रुपये मिले हैं.

  • रिटेल बिजनेस: Reliance Retail की आय 84,172 करोड़ रुपये, EBITDA 6,381 करोड़ रुपये, मार्जिन 7.6% स्थिर.
  • O2C बिजनेस: आय 1.55 लाख करोड़ रुपये, EBITDA 14,511 करोड़ रुपये, मार्जिन 9.4%
  • ऑयल & गैस बिजनेस: आय 6,103 करोड़ रुपये, EBITDA 4,996 करोड़ रुपये, मार्जिन 81.9%
  • रिलायंस जियो बिजनेस: आय 30,882 करोड़ रुपये, मुनाफा 6,711 करोड़ रुपये, मार्जिन 56%, ARPU 208.80 रुपये
  • कैपेक्स और कर्ज: कैपेक्स 29,887 करोड़ रुपये, शुद्ध कर्ज 1.18 लाख करोड़ रुपये पर थोड़ा बढ़ा.

Reliance Industries पर Morgan Stanley की राय
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Reliance Industries पर “Overweight” रेटिंग को बरकरार रखते हुए 1,617 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि रिटेल आय ग्रोथ और फ्यूल रिफाइनिंग आय अनुमान से कमजोर रहे. लेकिन, गाइडेंस आशावादी रहा और यह 2029 में आय दोगुनी करने की दिशा में है. न्यू एनर्जी, टेलीकॉम और बैलेंसशीट सबसे बेहतर रहे हैं. रूसी तेल पर यूयोपीय प्रतिबंध के असर को आंकलन अभी भी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC