HUL Share: कौन है प्रिया नायर- जो अब बनेंगी HUL की नई MD और CEO

Hindustan Unilever Ltd. (HUL) में लीडरशिप को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है. मौजूदा CEO और MD रोहित जावा 31 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनकी जगह प्रिया नायर को कंपनी का नया CEO और MD नियुक्त किया गया है. वे 1 अगस्त 2025 से पदभार संभालेंगी और 5 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त की गई हैं.

रोहित जावा ने खुद अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है. उन्होंने बताया कि वे अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन का अगला अध्याय शुरू करना चाहते हैं.
उन्होंने ‘Aspire Strategy’ लागू कर HUL की ग्रोथ को मजबूत नींव दी और मुश्किल हालात में भी वॉल्यूम आधारित ग्रोथ हासिल की.

कौन हैं प्रिया नायर –करीब 30 साल से Unilever ग्रुप से जुड़ी हैं.अभी वे Unilever में President, Beauty & Wellbeing के पद पर हैं, और €13 अरब (यानी ₹1.15 लाख करोड़ से ज्यादा) के पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं.प्रिया ने Dove, Rin और Comfort जैसे ब्रांड्स को लीड किया है.Harvard Business School से एग्जीक्यूटिव लीडरशिप प्रोग्राम भी कर चुकी हैं.
ग्लोबल CMO के तौर पर AI, डिजिटल कॉमर्स और सोशल फर्स्ट मार्केटिंग को आगे बढ़ाया.Home Care (South Asia) यूनिट में सस्टेनेबिलिटी, वैल्यू इनोवेशन और कोस्ट कटिंग से ग्रोथ हासिल की.भारत के अलावा चीन, यूरोप और अन्य बाजारों में भी अनुभव.
निवेशकों के लिए क्या मायने हैं-गवर्नेंस में स्थिरता: प्रिया नायर के अनुभव और Unilever सिस्टम की समझ से कंपनी को सुचारू ट्रांजिशन मिलेगा.ब्यूटी और वेलबीइंग सेगमेंट पर फोकस: जहां से उनका अनुभव है, वहां से कंपनी के ग्रोथ को फायदा मिल सकता है.लंबी अवधि के निवेशकों को भरोसा: क्योंकि HUL जैसी ब्लूचिप कंपनी में मैनेजमेंट की स्थिरता निवेशकों को आकर्षित करती है.
चेयरमैन नितिन परांजपे का क्या कहना है कि रोहित जावा ने चुनौतीपूर्ण हालात में कंपनी को आगे बढ़ाया. वहीं प्रिया नायर के नेतृत्व में हम उम्मीद करते हैं कि HUL अगले स्तर पर पहुंचेगी.
HUL में ये लीडरशिप ट्रांजिशन मैनेजमेंट की प्लानिंग और स्ट्रैटेजिक डेप्थ को दिखाता है. प्रिया नायर का अपॉइंटमेंट खास इसलिए भी है क्योंकि वे भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी की पहली महिला CEO बनने जा रही हैं. निवेशकों को इससे भरोसा मिलेगा कि कंपनी अपने भविष्य के लिए सही दिशा में काम कर रही है.

Source: CNBC