HUL Share: कंपनी के मैनेजमेंट को लेकर फिर आई खबर- एक दिन पहले ही बदला था CEO

Hindustan Unilever (HUL) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) रितेश तिवारी अपने पद से इस्तीफा देकर सकते हैं. CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वह एक ग्लोबल रोल संभाल सकते हैं. जब एक दिन पहले ही HUL ने अपने CEO रोहित जावा के पद छोड़ने और उनकी जगह प्रिया नायर को नया CEO नियुक्त करने की जानकारी दी थी. रितेश तिवारी वर्तमान में FMCG कंपनी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- फाइनेंस और आईटी के साथ-साथ CFO की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

कंपनी ने CNBC-TV18 से कहा ”यूनिलीवर में हम निरंतर प्रतिभाओं को निखारते और लीडर्स को तैयार करते हैं. हमारी करियर प्लानिंग में हमारे लोगों को स्किल और एक्सपीरिएंस से लैस करना शामिल है.”
कौन हैं रितेश तिवारी

रितेश तिवारी ने 1999 में Unilever में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वे कंपनी में कई महत्वपूर्ण रोल में रह चुके हैं. HUL के CFO बनने से पहले, वे लंदन में स्थित Unilever International के CFO और Global Performance Management के वाइस प्रेसिडेंट (Finance) थे.

इससे पहले 10 जुलाई को HUL ने जानकारी दी थी कि प्रिया नायर को 1 अगस्त 2025 से CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वे HUL के 92 साल के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी. वर्तमान में वे Unilever में President, Beauty & Wellbeing की भूमिका में हैं.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.63 फीसदी की तेजी के साथ 2,520 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 3.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC