Hindustan Zinc Share Price: हिंदुस्तान जिंक ने दिया बड़ा अपडेट, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

Hindustan Zinc Share Price: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) को राजस्थान में एक अहम खनिज ब्लॉक के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय से लाइसेंस का इरादा पत्र (Letter of Intent – LoI) मिला है। यह ब्लॉक झांडावाली-सतीपुरा अमलगमेटेड पोटाश और हैलाइट खनिज क्षेत्र से जुड़ा है। यह हनुमानगढ़ जिले में है और इसका क्षेत्रफल करीब 1,841.25 हेक्टेयर है।

कंपनी ने ई-नीलामी में मारी बाजी

यह कॉम्पोजिट लाइसेंस ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत जारी किया गया है। इसमें हिंदुस्तान जिंक ने प्रिफर्ड बिडर के रूप में स्थान हासिल किया। यह ब्लॉक पोटाश और हैलाइट जैसे खनिजों के लिए खासा अहम माना जा रहा है। ये देश की उर्वरक और केमिकल इंडस्ट्री के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

Q1 में रिकॉर्ड माइनिंग

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने 265 किलो टन माइनड मेटल का उत्पादन किया, जो किसी भी पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक है। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 15% की गिरावट देखी गई। इसका कारण खदानों की नियमित तैयारी और शेड्यूल्ड रिस्टार्टिंग बताया गया।

मेटल प्रोडक्शन गिरा

हिंदुस्तान जिंक का रिफाइन्ड मेटल प्रोडक्शन इस तिमाही में 250 किलो टन रहा। इसमें 202 किलो टन जिंक और 48 किलो टन सीसा शामिल है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 5% और पिछली तिमाही की तुलना में 7% कम है। कंपनी ने बताया कि यह कमी प्लांट की सीमित उपलब्धता और निर्धारित मेंटेनेंस कार्यों की वजह से हुई।

सिल्वर उत्पादन भी प्रभावित

सिल्वर प्रोडक्शन में भी गिरावट देखने को मिली। इस तिमाही में यह घटकर 149 टन रह गया। यह सालाना आधार पर 11% और तिमाही आधार 16% की गिरावट है। इसका मुख्य कारण SK माइंस से सिल्वर इनपुट की कमी और पिछली तिमाही में अधिक वर्क-इन-प्रोग्रेस लिक्विडेशन बेस रहा।

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई हिंदुस्तान जिंक एलॉयज ने इस तिमाही में 5.1 किलो टन का उत्पादन किया, जो अब तक की किसी भी तिमाही में उसका सर्वोच्च स्तर है।

पवन ऊर्जा उत्पादन में उछाल

तिमाही के दौरान कंपनी ने 134 मिलियन यूनिट पवन ऊर्जा का उत्पादन किया। यह सालाना आधार 24% और पिछली तिमाही के मुकाबले 113% अधिक है। कंपनी के मुताबिक, यह वृद्धि मौसमी हवा की गति में तेजी के कारण हुई है।

हिंदुस्तान जिंक के शेयर का प्रदर्शन

हिंदुस्तान जिंक के शेयर बुधवार, 16 जुलाई को बीएसई पर ₹435.20 पर बंद हुए। यह पिछले दिन की तुलना में ₹2.10 या 0.48% की गिरावट है। बीते 1 महीने के दौरान स्टॉक में 15.11% की गिरावट आई है। वहीं, बीते एक साल में शेयर 34.23% नीचे आया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl