Hindustan Copper में सीनियर मैनेजमेंट में प्रमोशन की घोषणा

Hindustan Copper Ltd (HCL) ने 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी कई अधिकारियों को सीनियर मैनेजमेंट पदों पर पदोन्नत करने की घोषणा की है। 25 जुलाई, 2025 को अनुमोदित इन प्रमोशनों में कंपनी के विभिन्न यूनिटों और विभागों में नियुक्तियां शामिल हैं।

प्रमोट किए गए अधिकारी Hindustan Copper Ltd के किसी भी मुख्य प्रबंधकीय कर्मी या निदेशक और उनके रिश्तेदारों से संबंधित नहीं हैं।

यह प्रमोशन सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुसार सूचना और रिकॉर्ड के लिए प्रस्तुत किया गया है।

प्रमोशन का विवरण:

    1. श्री अभिमन्यु सिंह: ED और यूनिट हेड, तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट (TCP) और गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट (GCP) के पद पर पदोन्नत।
    1. श्री बिनोद कुमार गुप्ता: ED (माइनिंग), कॉर्पोरेट ऑफिस (CO) के पद पर पदोन्नत।
    1. श्री रवींद्र प्रभाकर घट्टूवार: GM (माइनिंग), मलांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (MCP) के पद पर पदोन्नत।
    1. श्री प्रवीण दवे: GM (माइनिंग), मलांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (MCP) के पद पर पदोन्नत।
    1. श्री दीपक श्रीवास्तव: GM (Mech.)- प्रोजेक्ट्स, इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (ICC) के पद पर पदोन्नत।
    1. श्री राजेंद्र सिंह सजवान: GM (HR), कॉर्पोरेट ऑफिस (CO) के पद पर पदोन्नत।

प्रमोट किए गए अधिकारियों के संक्षिप्त प्रोफाइल:

    1. श्री अभिमन्यु सिंह:
        • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई.।
    • 1991 में HCL में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल) के रूप में शामिल हुए।
    • इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स, घाटशिला में मैकेनिकल मेंटेनेंस और टर्नकी प्रोजेक्ट्स के इरेक्शन का व्यापक अनुभव।
    • 2020 से गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट और 2022 से तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट के यूनिट हेड।
    • कंटीन्यूअस कास्ट रॉड (CCR) प्रोडक्शन प्रोसेस में सक्रिय रूप से शामिल।
    1. श्री बिनोद कुमार गुप्ता:
        • इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद (अब IIT-ISM, धनबाद) से माइनिंग इंजीनियरिंग में बी. टेक।
    • आईआईएम कलकत्ता से एग्जीक्यूटिव बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम और इग्नू, नई दिल्ली से PGDBM (मार्केटिंग मैनेजमेंट)।
    • मेटल और माइनिंग इंडस्ट्री में 28 साल का अनुभव।
    • 2014 में HCL में शामिल हुए, वर्तमान में कॉर्पोरेट रिसोर्स प्लानिंग डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे हैं।
    • HATCH (इंडिया), TATA Metaliks Ltd., HINDALCO Industries Ltd. और चौगुले एंड कंपनी लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों सहित MNC में काम किया।
    • मेटल और माइनिंग प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं का अनुभव, यानी डेवलपमेंट की शुरुआती अवधारणा से लेकर कमीशनिंग तक।
    1. श्री रवींद्र प्रभाकर घट्टूवार:
        • माइनिंग इंजीनियर और प्रथम श्रेणी खान प्रबंधक प्रमाण पत्र धारक (यू/आर)।
    • 23.06.2012 को HCL में शामिल हुए और माइनिंग इंडस्ट्री में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
    • MOIL Ltd. में 12 साल के कार्यकाल सहित कई संगठनों में पदों पर रहे।
    • 2016 से मलांजखंड यूनिट में तैनात।
    1. श्री प्रवीण दवे:
        • पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (1992 बैच)।
    • खान खनिज विनियमन (MMR) अधिनियम, 1961 के तहत प्रथम श्रेणी प्रबंधक का योग्यता प्रमाण पत्र (ओपनकास्ट वर्किंग तक सीमित) और द्वितीय श्रेणी प्रबंधक का योग्यता प्रमाण पत्र (अप्रतिबंधित)।
    • 19 अक्टूबर, 1992 को HCL में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (माइनिंग) के रूप में शामिल हुए।
    • 20.05.2005 और 10.07.2006 के बीच GSHL, नाइजीरिया में काम किया।
    • मलांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट में विभिन्न प्रमुख पदों पर रहे।
    1. श्री दीपक श्रीवास्तव:
        • 1987 में GEC उज्जैन से BE (मैकेनिकल) में स्नातक और 1995 में बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय से MBA-मार्केटिंग किया।
    • 2011 में ICC-घाटशिला में AGM (प्रोजेक्ट्स) के रूप में HCL में शामिल हुए।
    • प्रोजेक्ट्स, प्रोसेस और माइनिंग इंडस्ट्री में लगभग 37 वर्षों का अनुभव।
    • वर्तमान में ICC में कार्यरत हैं, जो भूमिगत खानों और बेनिफिशिएशन प्लांट की विभिन्न गतिविधियों की देखभाल कर रहे हैं।
    1. श्री राजेंद्र सिंह सजवान:
        • विज्ञान में स्नातक की डिग्री और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, आगरा से सोशल वर्क (MSW) में मास्टर डिग्री।
    • 2013 में Hindustan Copper Limited में शामिल हुए।
    • कॉर्पोरेट ऑफिस में प्रमुख HR नेतृत्व पदों पर और खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (KCC) में HR के प्रमुख के रूप में कार्य किया।
    • सिंगरौली, मध्य प्रदेश में कोल इंडिया लिमिटेड में प्रबंधक (कार्मिक) के रूप में कार्य किया।
    • 1993 से 32 वर्षों से अधिक का करियर अनुभव।

Source: MoneyControl