Hero Motocorp Share: हीरो मोटोकॉर्प के एक्सपोर्ट में 72% की जबरदस्त छलांग- शेयर पर रखें नजर

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp Ltd) ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अगस्त महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि अगस्त महीने में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5.54 लाख यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 5.12 लाख यूनिट था.

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 5.5 फीसदी बढ़कर 5.19 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल 4.92 लाख यूनिट थी. वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 5.02 लाख यूनिट पर पहुंच गई है.
एक्सपोर्ट में 72% की बढ़ोतरी

कंपनी ने कहा कि कंपनी के एक्सपोर्ट में इस दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. अगस्त 2024 की तुलना में कुल एक्सपोर्ट 72 फीसदी बढ़कर 34,588 यूनिट रहा. हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि घरेलू मांग में सुधार और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहतर प्रदर्शन से बिक्री में यह बढ़त दर्ज की गई है.
शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को कंपनी का शेयर 3.19 फीसदी की तेजी के साथ 5,250 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 5.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC