Hero MotoCorp Q1: मुनाफा स्थिर लेकिन रहा अनुमान से बेहतर, आय में गिरावट

ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. पिछले साल के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में स्थिरता रही है. हालांकि मुनाफे का आंकड़ा बाजार के अनुमानों से ऊपर रहा है. इसके अलावा कंपनी का मार्जिन भी पिछले साल के मुकाबले स्थिर रहा है और ये भी अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि साल दर साल के आधार पर कंपनी की आय 5.5 फीसदी नीचे आई है. वहीं एबिटडा में भी 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने अपने नतीजे बाजार के बंद होने के बाद पेश किए हैं. बुधवार के कारोबार में स्टॉक 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर मामूली रूप से यानि 0.3% बढ़कर 1,126 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,123 करोड़ रुपये था.

हालांकि, कंपनी की आय 5.6% घटकर 9,579 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तिमाही में 10,144 करोड़ रुपये पर थी.

EBITDA भी 5.3% की गिरावट के साथ 1,382 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,460 करोड़ रुपये पर था. वहीं मार्जिन साल-दर-साल आधार पर स्थिरता के साथ 14.4% पर कायम रहा.
कैसा रहा बाजार के अनुमान के मुकाबले प्रदर्शन
सीएनबीसी-टीवी18 के पोल के मुताबिक कंपनी का शुद्ध लाभ 1,072 करोड़ रुपये अनुमानित था, जबकि वास्तविक लाभ 1,126 करोड़ रुपये रहा है.
इस दौरान कंपनी ने 9,579 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, बाजार ने 9,919 करोड़ रुपये की आय का अनुमान दिया था. EBITDA 1,382 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पोल में अनुमान 1,391 करोड़ रुपये का था. मार्जिन 14.4% पर स्थिर रहा, हालांकि पोल में 14% का अनुमान लगाया गया था.
यानि मुनाफा और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे हैं. वहीं आय अनुमान से कमजोर रही है. एबिटडा अनुमान के करीब रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC