Hero MotoCorp Q1: जुलाई में कुल सेल्स 21% बढ़ी, घरेलू बिक्री में 19% की बढ़त

अगस्त की शुरुआत होने के साथ ही ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अपने जुलाई के सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमे से कई आंकड़े बाजार बंद होने के बाद आए हैं. जिनका असर अब अगले सत्र में स्टॉक पर देखने को मिल सकता है. इन कंपनियों में से एक ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी है. जिसकी कुल सेल्स पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी बढ़ गई है. आज ही टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो के भी नतीजे आए. टीवीएस मोटर की सेल्स 29 फीसदी वहीं बजाज ऑटो की सेल्स 3 फीसदी बढ़ी है.

Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 के लिए अपनी ऑटो बिक्री रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने सालाना आधार पर 21% की बढ़त दर्ज की है. कंपनी की कुल बिक्री 4.49 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल जुलाई में 3.70 लाख यूनिट थी.

घरेलू बाजार में बिक्री 18.7% बढ़कर 4.12 लाख यूनिट रही, जबकि पिछले साल यह 3.47 लाख यूनिट थी. वहीं, निर्यात बिक्री में भी सुधार देखने को मिला और यह बढ़कर 37,358 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले 22,739 यूनिट थी.
TVS Motor

टीवीएस मोटर ने भी जुलाई में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 29% बढ़कर 4.56 लाख यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल जुलाई में 3.54 लाख यूनिट थी.
घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 21% की बढ़ोतरी के साथ 2.54 लाख यूनिट रही, जबकि ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) बिक्री 10% बढ़कर 23,605 यूनिट हो गई, जो पिछले साल 21,442 यूनिट थी.  इसके अलावा, निर्यात में भी 46% की मजबूत बढ़त देखने को मिली, और कुल निर्यात 1.43 लाख यूनिट रहा, जो पिछले वर्ष 97,589 यूनिट था.
Bajaj Auto
वहीं दूसरी ओर, बजाज ऑटो ने जुलाई में अपेक्षाकृत धीमी वृद्धि दर्ज की. कंपनी की कुल बिक्री 3% बढ़कर 3.66 लाख यूनिट रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.54 लाख यूनिट था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC