जीएसटी रिफॉर्म से दोपहिया वाहन कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है और कहा जा रहा है कि आने वाले तिमाही में इनकी कंपनियों की सेल बढ़ सकती है. इनमें से एक कंपनी हीरोमोटो कॉर्प है, जिसके शेयर प्राइस पिछले दो सप्ताह में 15% की तेज़ी में आ चुके हैं.
Hero Motocorp Ltd के शेयर प्राइस गुरुवार को 5,158.90 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंचे.कंपनी का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपए है. ऑटो सेक्टर की कंपनी की डिविडेंड यील्ड 3.24% है और अपने निवेशकों को प्रति शेयर 41.29 रुपए का डिविडेंड देती है.
चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट
हीरो मोटोकॉर्प के डेली चार्ट पर 04 अगस्त से तेज़ी है जब इसने 4500 रुपए का अपना रजिस्टेंस लेवल अपसाइड ब्रेक किया. इसके बाद बैक टू बैक बुलिश कैंडल बनी और स्टॉक में इस लेवल से 23% की तेज़ी आई.
इस ब्रेक आउट के बाद लास्ट स्विंग लो पर सपोर्ट लेवल बन गए हैं. अब इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग पर खरीदारी आ सकती है.
हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में पिछले दो हफ़्तों में तेज़ उछाल आया है. इस स्टॉक में 4,450-4,600 रुपये के प्राइस रेंज से 15.3% की तेज़ी आई है और यह 5,100 रुपये के स्तर को पार कर गया है. इस स्टॉक में मज़बूत वॉल्यूम के साथ ज़बरदस्त खरीदारी को दर्शाया है और शेयर को अपने हालिया हाई लेवल 5,250 रुपये के दायरे के पास पहुचा है.
हीरो मोटोकॉर्प में आगे क्या हो सकता है
ऑटो स्टॉक में आने वाले दिनों में तेज़ी रह सकती है क्योंकि सरकार के जीएसटी रिफॉर्म के कदम से कंज़्प्शन को बढ़ावा मिलेगा और एफएमसीजी और ऑटो स्टॉक में तेज़ी बनी रह सकती है. हीरो मोटोकॉर्प की पैठ ग्रामीण और शहरी इलाकों में है और इसलिए जब टैक्स स्लैब में राहत होगी तो इसका फायदा कंपनी को बढ़ती हुई सेल के रूप में मिल सकता है.
हीरो मोटो कॉर्प के शेयर प्राइस में अभी और ऊपर जाने की गुंजाइश है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 6,246 रुपए है.आने वाले दिनों में हम इसमें एक बार फिर यह लेवल देख सकते हैं, जो मौजूदा प्राइस से 20% की दूरी पर है. याने स्टॉक में अभी 20% तेज़ी की गुंजाइश बनी हुई है.
Source: Economic Times