इन निवेशकों के लिए चिंता की एक बड़ी बात यह भी है कि कंपनी आज ही नतीजे भी जारी करने वाली है. ऐसे में अगर नतीजों से निराशा मिलती है तो शेयर में भारी दबाव का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है.
सबसे पहले समझते हैं कि CERC ने ऐसा क्या फैसला लिया है…
IEX जैसी पावर एक्सचेंज कंपनियां अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर डिमांड-सप्लाई के हिसाब से प्राइस डिस्कवरी करती थीं. CERC के फैसले के बाद कंपनियां अब इस अधिकार को खो देंगी यानी IEX का सबसे बड़ा यूएसपी (Unique Selling Point) अब खतरे में है. CERC के आदेश के अनुसार, इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. जनवरी 2026 से DAM में Market Coupling शुरू होगा. इसमें सभी एक्सचेंज Market Coupling Operator (MCO) की भूमिका निभाएंगे.
ये मार्केट कपलिंग क्या होता है?
मार्केट कपलिंग में एक Market Coupling Operator (MCO) सभी पावर एक्सचेंजों से खरीद-बिक्री के ऑर्डर इकट्ठा करता है. इसके बाद इन ऑर्डरों को एक साथ मिलाकर एक समान कीमत पर क्लियरिंग की जाती है – चाहे ऑर्डर किसी भी एक्सचेंज से आया हो. सभी एक्सचेंजों को बारी-बारी से MCO बनाया जाएगा, जबकि Grid India इस प्रक्रिया का ऑडिट और बैकअप रोल निभाएगा.
IEX शेयरहोल्डर्स को कितना भारी नुकसान?
IEX Share में इस भारी गिरावट के बाद कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स को भारी नुकसान हुआ है. बुधवार को IEX 187.89 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. इस तरह बुधवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,754 करोड़ रुपये था. लेकिन, गुरुवार को यह 12,081 करोड़ रुपये पर आ गया है. इंट्राडे में तो यह 11,725 करोड़ रुपये तक फिसला था. इस तरह केवल एक दिन में ही कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 5,029 करोड़ रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली है.
रिटेल शेयरहोल्डर्स के कितने पैसे डूबे?
इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर रिटेल निवेशकों पर पड़ा. 13.85 लाख रिटेल निवेशकों के पास IEX की 25.04 करोड़ इक्विटी शेयर (28.09% हिस्सेदारी) हैं। एक दिन में उनके निवेश की वैल्यू 1312 करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो चुकी है. LIC के पास कंपनी में 4% और म्यूचुअल फंड्स के पास 27.83% हिस्सेदारी है, जिससे इन निवेशकों को भी नुकसान हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC