स्टैंडअलोन PAT भी बढ़कर 546.46 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 477.65 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही के दौरान कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 30 जून, 2025 तक 192% रहा, जो पिछले साल के 186% से बेहतर है. इसकी रेगुलेटरी आवश्यकता 150% तक होती है.
कंपनी की प्रीमियम से आय की बात करें तो यह भी सालाना आधार पर 12,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,466 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. AUM सालाना आधार पर 14.7% बढ़कर 3.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. VNB में 12.7% की बढ़ोतरी दिखी है, जिसके बाद यह 809 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. VNB मार्जिन 25% से मामूली बढ़त के साथ 25.1% रही.
जून तिमाही के दौरान APE 3,225 करोड़ रुपये रहा. जबकि, इसे 3,186 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल यह आंकड़ा 2,886 करोड़ रुपये पर था. रिटेल APE 2,467 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,777 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
17 अप्रैल 2025 को बोर्ड ने बैठक में फाइनल डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई है. कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 2.10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. इसके लिए 16 जुलाई को शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी.
मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी
बोर्ड ने कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी के रोल में बदलाव को मंजूरी दी. सीक्रेटेरियल एंड कम्प्लायंस अधिकारी नागेश पई को 17 जुलाई, 2025 से कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है. गया है. यह बदलाव नरेंद्र गंगन के 16 जुलाई, 2025 को कार्यालय समय समाप्त होने के बाद कंपनी सचिव के पद से हटने के बाद हुआ है. नागेश पेई के पास फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में 20 साल से अधिक का अनुभव है.
Source: CNBC