HDFC Life के Q1 रिजल्ट ने खींचा इन्वेस्टर्स का ध्यान; शेयर 2% उछले; HSBC, मॉर्गन स्टेनली ने बताया कितना ऊपर जाएगा भाव, जानें

नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट बनी हुई है लेकिन कुछ कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है उन्हीं में एक शेयर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड है। 16 जुलाई दिन बुधवार को इंश्योरेंस शेयर HDFC Life Insurance Company Ltd का भाव 2% उछलकर 776 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। शेयर का पिछला बंद भाव 756 रुपए है। आज की इस तेजी की मुख्य वजह एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के रिजल्ट परफॉर्मेंस को माना जा रहा है। जिसमें कंपनी के आंकड़े स्थिर नजर आए हैं। जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद इस इंश्योरेंस शेयर पर बाजार के ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं और करंट लेवल से शेयर में करीब 20% तक की तेजी की उम्मीद जता रहे हैं।

साल 2025 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 22% से अधिक का रिटर्न बना कर दे चुका है इस दौरान निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में निवेशकों को मात्र 5% का ही रिटर्न दिया है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का मार्केट कैप बढ़ करके 163788 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। पिछले तीन महीने में शेयर के भाव में 3% की तेजी देखने को मिली है।

ब्रोकरेज HSBC का नजरिया

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज HSBC ने शेयर पर खरीदारी की कॉल दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 900 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 का पहला क्वार्टर के रिजल्ट का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा है प्रमुख तौर पर कंपनी के APE ग्रोथ में स्वस्थ प्रदर्शन देखने को मिला है वहीं मार्जिन भी स्टेबल रहा है।

मॉर्गन स्टेनली ने दी ओवरवेट रेटिंग

दूसरी तरफ बाजार की एक और नामी ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है ब्रोकरेज ने शेयर पर 840 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।

कैसा रहा है जून क्वार्टर रिजल्ट?

1– इस बार के जून क्वार्टर में एचडीएफसी लाइफ कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ सालाना आधार पर 14.4% से बढ़ा है। जून क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 546.4 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 477 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
2– एचडीएफसी लाइफ ने बताया कि इंडिविजुअल एनालाइज प्रीमियम इक्विवेलेंट अर्थात APE सालाना आधार पर 5% से बढ़ा है।
3– कंपनी का मार्केट हिस्सेदारी हुआ इंप्रूव
जून क्वार्टर में एचडीएफसी लाइफ कंपनी का इंश्योरेंस इंडस्ट्री का मार्केट शेयर 70 बेसिस प्वाइंट से इंप्रूव हुआ है। फिलहाल कंपनी ओवरऑल मार्केट का करीब 12.1% हिस्सेदारी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
4– इस बार के जून क्वार्टर में एचडीएफसी लाइफ कंपनी का वीएनबी ग्रोथ सालाना आधार पर 12.7% से बढ़ा है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times