पहली बार बोनस शेयर का एलान करेगा एचडीएफसी बैंक!
BSE पर उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर, एचडीएफसी बैंक ने अपने शेयरधारकों को कभी भी बोनस शेयर (HDFC Bank Bonus Stock) जारी नहीं किए हैं. यह ऐसा पहली बार होगा.
पहले स्टॉक स्प्लिट का फैसला कर चुका है बैंक
एचडीएफसी बैंक की ओर से इससे पहले की गई एकमात्र कॉर्पोरेट कार्रवाई 2011 में एक स्टॉक विभाजन (Stock Split News) थी, जब उसने 10 रुपये के एक शेयर को 2 रुपये के पांच शेयरों में विभाजित किया था. बाद में 2019 में उसी 2 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के दो शेयरों में विभाजित किया था.
एचडीएफसी बैंक डिविडेंड शेयर
एचडीएफसी बैंक ने पिछले महीने अपने शेयरहोल्डर्स को 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड (HDFC Bank Dividend Stock) दिया था. मई 2024 में 19.5 रुपये प्रति शेयर, मई 2023 में 19 रुपये प्रति शेयर और मई 2022 में 15.5 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दिया गया.
HDFC Bank Share Price
शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर दिन के सबसे निचले स्तर पर बंद हुए. ये 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1,956 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 दिनों में शेयर 1.18 फीसदी गिरा है. एक महीने में शेयर में सिर्फ 1.07 फीसदी की तेजी आई है, और 2025 में अब तक 9.72 फीसदी बढ़ चुका है. जबकि 1 साल में शेयर (HDFC Bank Stock Price) 21.69 फीसदी बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC