HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं। बैंक ने बताया कि जून तिमाही के दौरान ग्रॉस एडवांसेंज में सालाना आधार पर 6.7% की बढ़ोतरी हुई। वहीं डिपॉजिट यानी जमा राशि में 16.4% की जोरदार ग्रोथ दर्ज की गई है। इस बिजनेस अपडेट के बाद आज 4 जुलाई को HDFC बैंक के शेयरों में लगभग आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली।
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने बताया कि जून तिमाही के अंत में उसका ग्रॉस एडवांसेज बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.4 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर देखें तो यह बढ़त 0.4% की रही।
वहीं डिपॉजिट ग्रोथ भी मजबूत रही। जून तिमाही के अंत में बैंक का कुल डिपॉजिट 2.6 लाख करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 2.2 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर डिपॉजिट में 5.1% की ग्रोथ देखने को मिली। बैंक ने बताया कि उसने जून तिमाही के दौरान 3,300 करोड़ रुपये के लोन सिक्योरटाइज/असाइन किए, जिसे एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
बैंक के CASA (करेंट और सेविंग्स अकाउंट) डिपॉजिट का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। औसत CASA डिपॉजिट सालाना आधार पर 6.1% बढ़कर 8.6 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 8.1 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर इसमें 3.8% की बढ़त देखी गई। जून तिमाही के अंत में CASA डिपॉजिट तिमाही आधार पर 0.8% बढ़कर और सालाना आधार पर 8.5% बढ़कर 9.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
मार्केट एनालिस्ट्स का भरोसा HDFC बैंक पर अब भी कायम है। HDFC बैंक को ट्रैक करने वाले 49 में से 45 एनालिस्ट्स ने इसके शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है। वहीं 4 एनालिस्ट्स ने इसे ‘Hold’ की रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट्स ने ‘Sell’ की राय नहीं दी है।
सुबह 10.45 बजे के करीब, HDFC बैंक के शेयर 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,990.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- Trent Shares: 9% क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का शेयर, इस कारण बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने भी घटाई रेटिंग
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl