HDFC Bank के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड का मिलेगा तोहफा, याद रखें 19 जुलाई

HDFC Bank Bonus Share : देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर, एचडीएफसी बैंक पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर सकता है. एचडीएफसी बैंक ने 16 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह 19 जुलाई को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक के दौरान शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करेगा. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो यह बैंक की ओर से दिया जाने वाला पहला बोनस इश्यू होगा.

स्पेशल डिविडेंड भी देने का हो सकता है एलान

एचडीएफसी बैंक ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयरों के साथ-साथ, वह मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में अपने शेयरधारकों को स्पेशल इंटरिम डिविडेंड देने पर भी विचार करेगा. हालांकि, संभावित बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड, दोनों कॉरपोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट की इन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी. 19 जुलाई को एचडीएफसी बैंक वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही नतीजो का ऐलान भी करेगा.

HDFC Bank : बैंक के शेयर में तेजी

बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड की खबर आने के बाद आज एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी है. आज एचडीएफसी बैंक का शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 2,023 रुपये (HDFC Bank Stock Price) पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 1,996 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Financial Express