HDFC AMC Q1 Results 2025: Q1 में मुनाफा 24% बढ़ा, EBITDA मार्जिन में जोरदार बढ़ोतरी- शेयर ने तोड़े रिकॉर्ड

HDFC Asset Management Company Ltd ने जून तिमाही (Q1 FY26) में दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल 24% बढ़कर ₹748 करोड़ पहुंच गया, जबकि आय और ऑपरेटिंग मार्जिन में भी मजबूत सुधार देखने को मिला. तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर ने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 5,427 रुपये को छुआ.

HDFC AMC Q1 रिजल्ट – आसान शब्दों में 5 बड़ी बातें
मुनाफे में शानदार उछाल-Q1 FY25 में ₹604 करोड़ का मुनाफा था, जो Q1 FY26 में 24% बढ़कर ₹748 करोड़ हो गया.

कंसोलिडेटेड आय में तेजी
कंपनी की कुल आय ₹775 करोड़ से बढ़कर ₹968 करोड़ पहुंच गई — यानी सालाना आधार पर 25% की ग्रोथ.

EBITDA में दमदार सुधार
EBITDA ₹594 करोड़ से बढ़कर ₹773 करोड़ हो गया — यानी लगभग 30% की बढ़त.
EBITDA मार्जिन में सुधार
मार्जिन 76.7% से बढ़कर 79.9% हो गया, जो बताता है कि कंपनी की ऑपरेटिंग एफिशिएंसी बेहतर हुई है.
निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत
मजबूत मुनाफा, बेहतर मार्जिन और आय में बढ़ोतरी ये दिखाते हैं कि कंपनी का कारोबार लगातार मजबूत हो रहा है — जो शेयर बाजार में इसके लिए सकारात्मक संकेत है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC