HDB Financial Services Stock Price: HDFC Bank की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की आखिरकार 2 जुलाई को शेयर बाजार में शुरुआत हो ही गई। शेयर बुधवार को 740 रुपये के IPO प्राइस से लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ BSE और NSE दोनों पर 835 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन में यह IPO प्राइस से लगभग 15 प्रतिशत तक चढ़कर BSE पर 850.45 रुपये और NSE पर 851.40 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 840.90 रुपये और NSE पर 840.25 रुपये पर बंद हुआ।
HDB Financial Services Ltd का मार्केट कैप 69,758.27 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। वॉल्यूम के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 78.45 लाख शेयरों और एनएसई पर 809.66 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ। एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शशिधर जगदीशन ने कहा है कि बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को इसकी लिस्टिंग के बाद भी सपोर्ट करता रहेगा।
कितना भरा था IPO
HDB Financial Services का 12,500 करोड़ रुपये का IPO 17.65 गुना भरकर बंद हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 58.64 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 10.55 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.51 गुना भरा था। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 6.03 गुना और अन्य के लिए रिजर्व हिस्से को 4.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 3,369 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अब क्या करें इनवेस्टर
मेहता इक्विटीज में रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे का का कहना है कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की अच्छी लिस्टिंग और मौजूदा बुलिश सेंटिमेंट को देखते हुए शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह है। कंपनी भारत की स्ट्रक्चरल क्रेडिट ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। जिन निवेशकों को अभी शेयर अलॉट नहीं हुए वे करेक्शन पर खरीद कर सकते हैं।
ब्रोकरेज एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग और जून 2026 के टारगेट प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट 20% CAGR (Compound Annual Growth Rate) और अर्निंग्स प्रति शेयर 27% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO में 2500 करोड़ रुपये के नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल कंपनी के टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके। कंपनी 1,680 शाखाओं के माध्यम से काम करती है। इसके सबसे बड़े लोन सेगमेंट्स में व्हीकल फाइनेंस और प्रॉपर्टी के एवज में लोन शामिल हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl