HDB Financial IPO Allotment Status: इन आसान स्टेप्स से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, कल होनी है लिस्टिंग!

HDB Financial IPO Lesting Date: प्राइवेट सेक्टर का दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सब्सिडरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (HDB Financial Services) का आईपीओ भारी डिमांड के साथ बंद हुआ। वहीं, कंपनी ने बीते कल 30 जून 2025 को शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। अब निवेशकों की निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं। बता दें कि यह आईपीओ 25 जून को खुला था, जबकि 27 जून तक बोलियां लगाई गईं। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से करीब 17 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, बुधवार, 2 जुलाई 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होने की संभावना है।

आज से शुरू होगी रिफंड प्रक्रिया

कंपनी आज पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयरों को क्रेडिट करेगी, जबकि जिन निवेशकों को शेयर नहीं अलॉट किए गए उनका पैसा रिफंड किया जाएगा। बता दें कि निवेशक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और (BSE) की वेबसाइट पर आईपीओ का स्टेट आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, IPO रजिस्ट्रार के ऑफिशियल पोर्टल पर भी स्टेटस चेक किया जा सकता है।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

स्टेप 1: सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद इश्यू टाइप में इक्विटी सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: इश्यू ड्रॉपडाउन मेन्यू में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड चुनें।

स्टेप 4: इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5: इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लगेगा।

NSE पर देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

स्टेप 1: सबसे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट पर विजिट करें।

स्टेप 2: इक्विटी सेलेक्ट और SME IPO Bids सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: इश्यू ड्रॉपडाउन मेन्यू में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड चुनें।

स्टेप 4: अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5: सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लगेगा।

एचडीबी फाइनेंशियल जीएमपी

बता दें कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में बुलिश ट्रेंड दिखा रहे हैं। मंगलवार को एचडीबी फाइनेंशियल का GMP 57 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में इसके इश्यू प्राइस से 57 रुपये की बढ़ोतरी के साथ कल लिस्ट होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint