HDB Financial Share Price: शेयर बाजार में गुरुवार को कामकाज की शुरुआत होते ही एचडीएफसी बैंक की सहयोगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। इसके शेयर ट्रेडिंग के पहले आधे घंटे में 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं। वहीं, बीते कल इसकी लिस्टिंग करीब 14 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई थी। इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का भरपूर प्यार मिला और इसे करीब 18 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आइए जानते हैं कि क्या इसमें रैली का मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा और एक्सपर्ट्स की ओर से क्या टार्गेट प्राइस दिया गया है।
बाजार खुलते ही खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 842 रुपये के भाव पर कामकाज की शुरुआत किए, जबकि कुछ देर बाद इन्होंने 891.90 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई बनाया। बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग 835 रुपये के भाव पर हुई थी, जो इसके इश्यू प्राइस 740 रुपये से करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी है। वहीं, बीते कल यह 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 840.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह
जानकारों का कहना है कि जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें 2-3 साल के लॉन्ग टर्म के के लिए स्टॉक को होल्ड करना चाहिए। वहीं, नए निवेशकों को ‘डिप टू बाय’ के लिए इंतजार करने की जरूरत है। एमके ने इस स्टॉक आशावादी दृष्टिकोण जाहिर किया है। उनका यह दृष्टिकोण कंपनी के अत्यधिक विविधतापूर्ण और रेगुलर लेंडिंग पोर्टफोलियो पर आधारित है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पोर्टफोलियो के टॉप 20 अकाउंट्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का केवल 0.34 प्रतिशत हिस्सा ही हैं। कंपनी अपनी 19 मिलियन कस्टमर्स को अपनी सर्विस प्रोवाइड कराती है। इसकी देश 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1770 ब्रांच फैली हुई है।
डायरेक्ट लोन सोर्सिंग पर कंपनी का फोकस
ब्रोकरेज ने एचडीबी फाइनेंशियल के डायरेक्ट लोन सोर्सिंग पर स्ट्रैटजिक फोकस को हाइलाइट किया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 यह डिस्ट्रीब्यूशन का करीब 82 प्रतिशत था। इसके अलावा, कम पहुंच वाले इलाकों में इसकी उपस्थिति, जो कुल ब्रांचों का 70 प्रतिशत हिस्सा टियर 4 शहरों में है। कंपनी की टार्गेट ऑडियंस में लो-टू मिड इनकम वाले या बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले ग्राहक शामिल हैं।
HDBFS टार्गेट प्राइस
बता दें कि Emkay Global ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ 900 रुपये का टार्गेट सेट किया है। यह बुधवार को बंद भाव से 7.11 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना को दिखाता है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint