HCLTech Q1 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCLTech ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 3,843 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में हुए 4,257 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 9.73% कम है. हालांकि कंपनी की ऑपरेशनल इनकम बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 8.17% की बढ़त को दर्शाता है.
Revenue Guidance : FY26 में 3% से 5% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान
HCLTech ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान साझा किया है. कंपनी ने बताया कि वह चालू वित्त वर्ष के लिए 3% से 5% तक की सालाना ग्रोथ (YoY) की उम्मीद कर रही है. सर्विसेज रेवेन्यू में भी कंपनी को 3% से 5% की ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी ने अपने EBIT मार्जिन 17% से 18% के बीच रहने का अनुमान भी जाहिर किया है.
AI इनोवेशन से बढ़ी ग्राहकों की दिलचस्पी : CEO
कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सी. विजयकुमार ने कहा कि “हमारे सर्विसेज बिजनेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है और कॉन्स्टैंट करंसी के आधार पर सालाना 4.5% की ग्रोथ दर्ज की है. कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर (YoY) 3.7% रही है. हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 16.3% रहा, जो कुछ हद तक लो यूटिलाइजेशन और जेनरेटिव एआई और GTM में अतिरिक्त निवेश के चलते प्रभावित हुआ है. हमारी एआई सर्विसेज को क्लाइंट्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसे OpenAI के साथ हमारी पार्टनरशिप ने और मजबूत किया है.”
HCLTech Q1 Result : 12 रुपये डिविडेंड घोषित
HCLTech ने शेयरधारकों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह डिविडेंड FY2025-26 के लिए है. कंपनी ने बताया है कि अंतरिम डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 तय की गई है. डिविडेंड का भुगतान 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा.
HCLTech Q1 Result : रेवेन्यू में बढ़ोतरी लेकिन प्रॉफिट गिरा
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही की 28,057 करोड़ रुपये की रेवेन्यू के मुकाबले 8.17% अधिक है. लेकिन इसी दौरान मुनाफे में 9.73% की गिरावट दर्ज की गई है. इसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा जेनरेटिव एआई और गो-टू-मार्केट इनिशिएटिव्स में किए गए भारी निवेश और लो यूटिलाइजेशन को माना जा रहा है.
टेक्नोलॉजी और AI पर फोकस
HCLTech के तिमाही नतीजे यह दर्शाते हैं कि कंपनी फिलहाल प्रॉफिट में गिरावट झेल रही है, लेकिन इसका कारण कंपनी का भविष्य पर केंद्रित निवेश है. एआई और टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट के दम पर कंपनी अपनी ग्रोथ को मजबूत करना चाहती है. FY26 के लिए 3-5% ग्रोथ का अनुमान बताता है कि कंपनी स्थिरता बनाए रखने पर काम कर रही है.
Source: Financial Express