HCL Tech Results: 12 रुपये का डिविडेंड तो मिला… लेकिन आमदनी बढ़ी और मुनाफा धड़ाम! नतीजों के पूरे आंकड़े ये रहे

IT सेक्टर की दिग्गज कंपी HCL Technologies ने सोमवार, 14 जुलाई अप्रैल – जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी की आय में हल्की ग्रोथ देखने को मिली है. मुनाफे में गिरावट है. कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है. बोर्ड बैठक में 12 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की गई है.

HCL Tech Q1 PAT : अप्रैल – जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 4,307 करोड़ रुपये से घटकर 3,843 करोड़ रुपये रहा. इस तिमाही में कंपनी को 4,177 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.
HCL Tech Q1 Revenue : वहीं, कंसोलिडेटेड आय 30,246 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गई. आय की बात करें तो बाजार को इसे 30,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.

HCL Tech Q1 EBIT : पहली तिमाही में इस आईटी कंपनी के कामकाजी मुनाफे की बात करें तो इसमें भी तिमाही आधार पर गिरावट दिखी है. अप्रैल – जून के दौरान HCL Technologies का EBIT 4,942 करोड़ रुपये रहा. इसके पिछली तिमाही में यह 5,442 करोड़ रुपये पर था. बाजार को इस बार EBIT 5,220 करोड़ रुपये रहने का अुमान था.
HCL Tech Q1 EBIT Margin : मार्जिन पर भी तिमाही आधार पर दबाव दिखा है. पिछली तिमाही में कंपनी की EBIT मार्जिन 17.99% पर था, जो अब घटकर 16.3% रही. बाजार को इसे 17.3% रहने का अनुमान था.

अमेरिकी डॉलर में आय तिमाही-दर-तिमाही 1.3% बढ़कर 3,545 मिलियन डॉलर हो गई, जो पिछले साल की तुलना में 5.4% की ग्रोथ है. कॉन्स्टैंट करेंसी आधार पर आय तिमाही-दर-तिमाही 0.8% घटा है. लेकिन साल-दर-साल 3.7% बढ़ा है.
गाइडेंस बढ़ाया – कंपनी ने कारोबारी साल 2025-26 के लिए आय अनुमान के निचले स्तर को 2% से बढ़ाकर 3% कर दिया है, जबकि ऊपरी स्तर 5% पर बरकरार है. हालांकि. मार्जिन अनुमान को 18-19% से घटाकर 17-18% कर दिया है.
सर्विसेज सेगमेंट में CC आय लगभग स्थिर रही. यह तिमाही-दर-तिमाही 0.1% कम है और साल-दर-साल 4.5% अधिक था. डिजिटल आय में CC आधार पर 15.2% की ग्रोथ दिखी है.
बिजनेस डेवलपमेंट के मोर्चे पर, HCL Tech ने जून तिमाही में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 1,812 मिलियन डॉलर रही है. कंपनी की कुल कर्मचारी संख्या 223,151 थी, जिसमें 269 कर्मचारियों की नेट गिरावट आई है. जबकि 1,984 नए कर्मचारियों को जोड़ा गया.
HCL Tech : शेयर प्रदर्शन
नतीजे जारी होने से पहले सोमवार को HCL Tech शेयर 1.5% गिरकर 1,613.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. बीते 5 सेशन में यह स्टॉक 5% से ज्यादा नीचे फिसल चुका है. 2025 में अब तक HCL Tech शेयर 15% की गिरावट दिखा चुका है. वहीं, एक साल में केवल 2% की ही तेजी दिखी है.

Source: CNBC