डिविडेंड का मिला गिफ्ट
एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने अपने निवेशक के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025–26 के लिए हर एक शेयर पर 12 रुपए के हिसाब से इंटिरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस इंटिरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। रिकॉर्ड वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर को डिमैट अकाउंट में होल्ड करने वाले निवेशकों को डिविडेंड के लिए योग्य माना जाता है। कंपनी ने बताया है कि 28 जुलाई 2025 को इस डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
रेवेन्यू बढ़ा
एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने आगे बताया कि जून क्वार्टर में उनका परिचालन से रेवेन्यू 8% से बढ़कर के 30,349 करोड रुपए की लेवल पर चला गया है जो बाजार के लगाए गए अनुमान 30340 करोड़ रुपए से अधिक है। 1 साल पहले के जून क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 28057 करोड रुपए के लेवल पर था।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में कंपनी ने बिजनेस डेवलपमेंट के मोर्चे पर 1812 मिलियन डॉलर टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के साथ नए डील्स हासिल किए हैं।
इस बार की जून क्वार्टर में एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने कुल वर्क फोर्स 223151 है। जो 249 एम्पलाई के नेट रिडक्शन को दर्शा रहा है। जून क्वार्टर के दौरान 1984 फ्रेशर जुड़े हैं।
सोमवार के दिन एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी का शेयर 1.13% की गिरावट के साथ 1619 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को 16% का रिटर्न दिया है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2012 रुपए है वहीं 52 वीक लो लेवल 1302 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times