HCL Tech Dividend 2025: सोमवार को शेयर बाजार का कामकाज बंद होने के बाद आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) अपना तिमाही रिजल्ट जारी किया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों के साथ-साथ अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी गई है।
एचसीएल टेक डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
एचसीएल टेक ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सूचित किया कि उसने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का लाभांश को मंजूरी दी है। वहीं, डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। ऐसे में जो निवेशक लाभांश का लाभ उठाना चाहते हैं, उसके नाम 18 जुलाई तक कंपनी रजिस्ट्रर में होना जरूरी है। वहीं, 28 जुलाई 2025 तक शेयरधारकों के खाते में डिविडेंड का पेआउट भेज दिया जाएगा।
नेट प्रॉफिट में गिरावट, रेवेन्यू बढ़ा
कंपनी ने आगे बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान उसके नेट प्रॉफिट में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए 3,843 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि बीते साल की समान तिमाही में 4,257 करोड़ रुपये था।
इस बीच, ऑपरेशन से रेवेन्यू में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह Q1 में 30,349 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 28,057 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था। अगर टॉपलाइन की बात है तो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 30,246 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली 0.3% की वृद्धि दर्ज की गई।
एचसीएल टेक शेयर प्रदर्शन
बता दें कि सोमवार को HCL Tech के शेयर 1.51% की गिरावट के साथ 1,613.50 के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इसने 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है। वहीं, 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 11 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इसके अलवा, एक साल के दौरान करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint