HAL को L&T से मिला पहला LCA Tejas Mk1A का विंग सेट- शेयर पर रखें नज़र

देश में स्वदेशी रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है. HAL को L&T से पहला विंग असेंबली सेट सौंपा गया है, जो LCA Tejas Mk1A फाइटर जेट के लिए है. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है. इसका असर 18 जुलाई को शेयर बाजार खुलने पर दिखेगा.17 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में L&T के प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग एंड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स से HAL को पहला विंग असेंबली सेट सौंपा गया.डिफेंस प्रोडक्शन सेक्रेटरी संजय कुमार ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और HAL व L&T की आत्मनिर्भरता की दिशा में कोशिशों की सराहना की.

HAL और निजी कंपनियों की साझेदारी
HAL के CMD डॉ. डी.के. सुनील ने कहा कि HAL अब निजी कंपनियों के साथ मिलकर एक ‘पैरेलल स्ट्रक्चरल असेंबली लाइन’ बना रहा है, जिससे क्षमता बढ़ेगी.

L&T के अनुसार वह हर साल 4 विंग सेट बनाएगा, और आने वाले समय में इसे 12 सेट प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना है.
अब तक की सप्लाई
अब तक LCA Tejas Mk1A के लिए कई अहम पार्ट HAL को मिल चुके हैं
एयर इनटेक असेंबली: Lakshmi Machine Works
रियर फ्यूज़लाज: Alpha Tocol

वायर लूम असेंबली: Amphenol
फिन और रडर: Tata Advanced Systems
सेंटर फ्यूज़लाज: VEM Technologies
विंग असेंबली: L&T
LCA Mk1A क्या है
LCA Tejas Mk1A भारत का स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे पूरी तरह HAL बना रही है. यह आधुनिक एवियोनिक्स, रडार और वेपन सिस्टम से लैस है.
आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी ताकत
इस तरह की साझेदारियों से भारत का डिफेंस सेक्टर विदेशी सप्लायर्स पर निर्भरता घटा रहा है, जिससे देश को सामरिक रूप से और मजबूत बनाया जा रहा है.
HAL और L&T की यह साझेदारी न सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह दिखाती है कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले समय में LCA Tejas Mk1A की सीरियल प्रोडक्शन में यह योगदान बेहद अहम होगा.

Source: CNBC