GST Stocks : इन स्टॉक्स में बन सकते हैं बड़े मौके, निवेशकों के लिए गोल्डन चांस?

केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है, जिसमें 12% और 28% जीएसटी स्लैब को हटाने और कई प्रोडक्ट्स की दरों में बदलाव का सुझाव है. जीएसटी काउंसिल की बैठक 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में होगी, जहां इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. ऐसे में इन बदलावों के बाद शेयर बाजार के नजरिए से कई ऐसे स्टॉक्स होंगे, जिनपर नजर रखने की जरूरत होगी.

किन स्टॉक्स में बन सकते हैं मौके?
फर्टीलाइजर स्टॉक्स : प्रस्ताव के अनुसार, फर्टिलाइजर के लिए उपयोग होने वाले एसिड और जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी 18% और 12% से घटाकर 5% करने का सुझाव है. इससे UPL Limted, PI Industries और Rallis India जैसे एग्री-केमिकल कंपनियों के शेयर फोकस में होंगे.

रिन्युएबल एनर्जी : सोलर कुकर, सोलर वॉटर सिस्टम्स, एनर्जी इक्विपमेंट्स और उनके पुर्जों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है. ऐसे में Adani Green Energy, KPI Green Energy, Sterling & Wilson और Tata Power जैसी कंपनियों पर नजर रखें.
टेक्सटाइल और अपैरल : सिंथेटिक या आर्टिफिशियल यार्न, सिलाई धागे, मानव निर्मित फाइबर यार्न, फेल्ट, मेटलाइज्ड यार्न, रबर यार्न, कालीन और गॉज पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% करने का सुझाव है. अपैरल के लिए 5% जीएसटी की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने और 2,500 रुपये से अधिक के अपैरल पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% करने का प्रस्ताव है. इससे V-Mart, Vishal Mega Mart, Vardhaman Textiles, Arvind Limited, Raymond Limited, Page Industries और Welspun India जैसे शेयरों पर नजर रखें.
फुटवियर : 2,500 रुपये से अधिक कीमत वाले जूतों पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% और 2,500 रुपये से कम कीमत वाले जूतों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है. ऐसे में Bata India, Relaxo Footwears और Campus Actiwear जैसे शेयरों पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC