GST Reforms के ऐलान ने शेयर बाजार में भरा दम, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

Stock Market closing Today: स्वातंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से प्रधानमंत्री ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में सुधार का ऐलान किया, जिसके बाद आज शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 1100 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी हासिल की, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 25000 के लेवल को पार कर गया। हालांकि, सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर 81,273.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 246 अंक मजबूत होकर 24,876.95 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P की तरफ से भारत की साख को बढ़ाए जाने से भी निवेशक धारणा को बल मिला।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा रही हलचल

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक 8.94 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया। बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ट्रेंट के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, आईटीसी, इटर्नल, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। ऑटो सेक्टर के शेयरों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 4.26 प्रतिशत तक उछल गया। हुंडई मोटर इंडिया का शेयर आज के कारोबार में लिस्टिंग के बाद पहली बार 10 फीसदी का उछाल दर्ज किए, लेकिन 8.45 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।

GST स्ट्रक्चर में होगा बदलाव

केंद्र सरकार ने GST Rates को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह के सामने पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय जीएसटी स्ट्रक्चर के साथ कुछ चुनिंदा सामानों पर 40 प्रतिशत की विशेष दर का भी प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर मंत्रिसमूह की 20 और 21 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली दो दिवसीय बैठक में चर्चा की जाएगी।

दुनिया के अन्य बाजारों का हाल

बता दें कि एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट पॉजिटिव रेंज में बंद हुए, जबकि साउथ कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीयन मार्केट दोपहर के सेशन में गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट में मिक्स-अप क्लोजिंग हुई थी।

FII एक्शन

मालूम हो छुट्टियों के कारण पिछले सप्ताह में केवल चार दिन ही कारोबार हुआ। गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। हालांकि, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगातार 6 हफ्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ा और बढ़त साथ कारोबारी सप्ताह की समाप्ति किए।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint