Jefferies की राय
GST रेट रेशनलाइजेशन इस साल की चौथी तिमाही में आ सकता है.सीमेंट, टू-व्हीलर्स और एसी जैसे प्रोडक्ट्स पर GST 28% से घटकर 18% हो सकता है.इंश्योरेंस, हाइब्रिड कार, प्रोसेस्ड फूड, गारमेंट्स, फुटवियर पर भी कटौती संभव.
Citi का नजरिया
दवा, प्रोसेस्ड फूड, नॉन-अल्कोहॉलिक ड्रिंक्स, व्हाइट गुड्स, इंश्योरेंस और सीमेंट सबसे बड़े बेनिफिशियरी.FY26 में GST रिवीजन, इनकम टैक्स कट और रेट कट मिलाकर 0.7%-0.8% GDP तक का घरेलू स्टिमुलस आएगा.इससे फेस्टिव डिमांड और FY27 अर्निंग्स आउटलुक मजबूत होंगे.
Goldman Sachs की रिपोर्ट-12% स्लैब वाले प्रोडक्ट्स पर बड़ा फायदा.Trent (Zudio), Page Industries, Bata, Metro Brands जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स हो सकते हैं.Nestle, Dabur, Titan जैसे FMCG और रिटेल दिग्गज भी पॉजिटिव इम्पैक्ट में.
CLSA का मानना-
सीमेंट और एसी पर टैक्स कट सबसे बड़ी डिमांड ट्रिगर होगी.इन दोनों कैटेगरी का 3.5% तक GST कलेक्शन में हिस्सा है.
खासकर एसी सेगमेंट, जिसमें हाल में डिमांड कमजोर हुई थी, रिफॉर्म्स से फिर रफ्तार पकड़ सकता है.
Bernstein की हाइलाइट्स
मार्केट इस फिस्कल स्टिमुलस को पॉजिटिव लेगा.Nifty के लिए इस साल हाई-सिंगल-डिजिट रिटर्न्स की उम्मीद.
कंज्यूमर-ओरिएंटेड सेक्टर्स को इंडस्ट्रियल्स से ज्यादा प्राथमिकता दी.
रिटेल निवेशकों के लिए संकेत
Green Zone: Cement, Insurance, White Goods, FMCG, Footwear, Apparel.Neutral Zone: Automobiles (छोटे PVs, हाइब्रिड्स पर पॉलिसी क्लैरिटी का इंतजार).Cautious Zone: Industrials और Capex-लिंक्ड सेक्टर्स (Bernstein का Neutral).
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC