GST सुधार का धमाका: FIIs और DIIs की ताबड़तोड़ खरीदारी, अगस्त में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

कारोबारी हफ्ते के पहले सेशन में घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार बंद होने के बाद संस्थागत निवेशकों के आंकड़ों से भी इसकी पुष्टि हो रही है. सोमवार, 18 अगस्त को FIIs ने न केवल कैश सेगमेंट में खरीदारी की है, बल्कि फ्यूचर्स और ऑप्शंस में शानदारी खरीदारी के आंकड़े देखने को मिले. दरअसल, पीएम मोदी ने 15 अगस्त (शुक्रवार) को लाल किले की प्राचीर से GST में सबसे बड़े बदलाव का एलान किया था. 1 जुलाई 2017 को GST लागू किए जाने के बाद यह सबसे बड़ा बदलाव होगा.

सरकार कई चीजों पर GST दरों में कटौती पर जोर दे रही है. इसके अलावा GST दरों के स्लैब की संख्या घटाकर सिर्फ दो ही किया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में सामानों पर लगने वाला इनडायरेक्ट टैक्स कम हो जाएगा. ऐसे में कई सेक्टर्स पर इसका सीधा असर दिखेगा, जिसमें ऑटो और कंज्म्पशन से जुड़े स्टॉक्स में सोमवार को खरीदारी भी दिखी.
DIIs के 18 अगस्त के आंकड़े : सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 18,649.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. दूसरी ओर से उनकी ओर से 14,545.93 करोड़ रुपये की बिकवाली भी दिखी. इस तरह DIIs ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 4,403.81 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

FIIs के 18 अगस्त के आंकड़े: इस दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 20,070.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. वहीं, दूसरी ओर 19,519.40 करोड़ रुपये शेयर बेचे हैं. इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट 550.85 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

इसके अलावा डेरिवेटिव सेगमेंट की बात करें तो इस दिन FIIs की ओर से इंडेक्स फ्यूचर्स, इंडेक्स ऑप्शन में खरीदारी दिखी है. इसके अलावा स्टॉक फ्यूचर्स में भी खरीदारी दिखी है.

FII इंडेक्स फ्यूचर्स +2,191.39 करोड़
FII इंडेक्स ऑप्शन +317.42 करोड़
FII स्टॉक फ्यूचर्स +4077.05 करोड़
FII स्टॉक ऑप्शन -45.02

अगस्त में अब तक कैसे रहे हैं आंकड़े?
खास बात है कि अगस्त महीने में यह केवल दूसरी बार है, जब FII की ओर से कैश सेगमेंट में नेट खरीदारी दिखी है. इसके पहले 8 अगस्त 2025 को FIIs ने कैश सेगमेंट में नेट खरीदारी की थी. FIIs ने अगस्त महीने में अब तक कैश सेगमेंट में नेट 23,640.66 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. वहीं, DIIs ने अगस्त महीने में अब तक कैश सेगमेंट में नेट 59,899.09 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकप शेयरों में खरीदारी दिखी. ऑटो और खपत से जुड़े सभी शेयरों में तेजी रही. इसके अलावा रियल एस्टेट, मेटल, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. हालांकि, IT, फार्मा और एनर्जी शेयरों पर दबाव देखने को मिला. सभी फ्रंटलाइन इंडेक्स में 1% से ज्यादा तेजी दिखी. निफ्टी इंट्राडे में 25,000 के पार जाने में कामयाब रहा. मजबूत सेशन में भी डिफेंसिव स्टॉक्स में कमजोरी दिखी. IT इंडेक्स करीब 1% नीचे फिसला.
सेंसेक्स 676 अंक बढ़कर 81,274 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 246 अंक चढ़कर 24,877 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 393 अंकों की तेजी के साथ 55,735 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 609 अंकों की तेजी के सात 57,113 के स्तर पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- विदेशी निवेशकों की ऐतिहासिक बिकवाली! क्या शेयर बाजार में आने वाला है बड़ा तूफान?

Source: CNBC