GST Reform Imapct on Stock Market : पीएम मोदी द्वारा GST रिफॉर्म के एलान के बाद आज 18 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है. आज जीएसटी रेट कम होने की उम्मीद में शेयर बाजार में कई सेक्टर्स और उनसे जुड़े शेयरों में हलचल है. कंपनियों को उम्मीद है कि जीएसटी रेट कम होने से उनकी बिक्री बढ़ेगी, जिससे उनकी आमदनी पर पॉजिटिव असर होगा. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि रिफॉर्म से ऑटो (Automobiles), कंजम्प्शन, कंज्यूमर स्टेपल्स, होटल, सीमेंट, FMCG और रिटेल (Retail) समेत कई सेक्टर्स को फायदा होगा.
HAL दे सकता है 32% रिटर्न, ये 3 प्वॉइंट समझाएंगे कि इस डिफेंस स्टॉक में क्यों करना चाहिए निवेश
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पीएम मोदी ने सेकंड जेनरेशनGST रिफॉर्म का एलान किया है. इसका उद्देश्य हाउसहोल्ड इनडायरेक्ट टैक्स का बोझ कम करने के अलावा कंजम्पशन को बढ़ावा देना है. ब्रोकरेज के अनुसार GST रिफॉर्म से फायदा पाने वाले सेक्टर में प्रमुख रूप से ये शामिल हैं.
कंज्यूमर स्टेपल्स : मांग बढ़ेगी, कच्चे माल की लागत घटेगी
ऑटोमोबाइल्स : खासकर 4-व्हीलर गाड़ियां
सीमेंट सेक्टर
होटल सेक्टर : जिनके कमरे का किराया 7,500 रुपये से कम है.
रिटेल (खासकर फुटवियर)
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स : खासकर AC बनाने वाली कंपनियां
लॉजिस्टिक्स और क्विक कॉमर्स
EMS (इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज) : ACs की डिमांड और बढ़ सकती है.
Mutual Fund Stock : निप्पॉन इंडिया में कमाई का मौका, टॉप एएमसी स्टॉक पर क्यों लगाना चाहिए दांव?
किन स्टॉक्स को प्रमुख रूप से होगा लाभ
HUL, Britannia
Maruti, Ashok Leyland
Ultratech Cement
Voltas, Amber
Delhivery
Lemon Tree Hotels, Swiggy
HDFC Bank, Bajaj Finance
ये रियल्टी स्टॉक दे सकता है 60% रिटर्न, 3 बड़े ब्रोकरेज ने दिया हाई टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस Emkay Global
ब्रोकरेज हाउस Emkay Global का कहना है कि यह बदलाव भारत के लिए बहुत बड़ा सकारात्मक कदम होगा, क्योंकि यह कंजम्पशन को बढ़ावा देगा, कम टैक्स दरों से बिजनेस करना आसान होगा. वहीं अर्थव्यवस्था में ज्यादा फॉर्मेलाइजेशन आएगी, क्योंकि टैक्स चोरी करना अब घाटे का सौदा होगा.
फायदा पाने वाले सेक्टर
कंज्यूमर स्टैपल
ऑटोमोबाइल्स
सीमेंट
होटल
रिटेल
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (जैसे फ्रिज, AC, वॉशिंग मशीन)
लॉजिस्टिक्स
क्विक कॉमर्स
EMS
रिपोर्ट के अनुसार फूड एंड बेवरेजेज पर अभी 5%, 12% और 18% GST लगता है. कई सामान जो अभी 12% स्लैब में हैं, जैसे घी, मक्खन, चीज़, पनीर, बोतलबंद पानी, जूस, इंस्टेंट नूडल्स, पास्ता, वेफर्स और च्यवनप्राश, इन्हें 5% स्लैब में लाया जा सकता है.
अगस्त के लिए टॉप 5 लार्ज कैप स्टॉक, दे सकता है 23% तक रिटर्न
किन कंपनियों को फायदा
Bikaji : करीब 80% कारोबार को फायदा
Gopal Snacks : करीब 85% कारोबार को फायदा
Nestle India : करीब 30% प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को राहत
Dabur India : बेवरेजेज और च्यवनप्राश (करीब 23% कारोबार)
ITC : एफएमसीजी सेगमेंट में फायदा (करीब 11% कारोबार)
Britannia : डेयरी और वेफर्स से फायदा (5% से कम कारोबार)
Marico और HUL : फायदा होगा, लेकिन सीमित स्तर पर
(Disclaimer: यह आर्टिकल ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दिया गया है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express