GST रेट बदलाव: 7 जरूरी बातें जो निवेशकों को जाननी चाहिए
ट्रैक्टर और AC जैसे प्रोडक्ट्स में टैक्स राहत-Nomura का अनुमान है कि आने वाले बदलाव में ट्रैक्टर और एयर कंडीशनर (AC) पर GST रेट कम किया जा सकता है.इससे ग्रामीण मांग और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिल सकता है.
12% GST स्लैब पर फोकस: ये प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते-Goldman Sachs के मुताबिक कई कंज्यूमर प्रोडक्ट्स फिलहाल 12% GST स्लैब में आते हैं, जो बदलाव के बाद या तो 5% या 18% में शिफ्ट हो सकते हैं.
कौन सी कंपनियों को मिल सकता है सबसे ज़्यादा फायदा?
ब्रोकरेज फर्म्स ने अपनी रिपोर्ट में कुछ खास कंपनियों का ज़िक्र किया है जो संभावित तौर पर फायदा उठा सकती हैं:
Apparel & Footwear
Trent – ₹1,000 से ऊपर के कपड़े बेचती है, 12% GST स्लैब में आते हैं.
Bata – ₹1,000 से नीचे की चप्पल-जूतियों पर टैक्स राहत मिल सकती है.
Packaged Foods & Beverages-Nestle – कंडेंस्ड मिल्क, मिठाई, चॉकलेट जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स घट सकता है.Dabur – फ्रूट ड्रिंक्स, जैम, सॉस, दूध आधारित पेय और ट्रेडिशनल नमकीन सेगमेंट में GST रेट कट से बड़ा फायदा.
Other FMCG
Dabur – आयुर्वेदिक दवाइयों और टूथपाउडर पर टैक्स राहत संभव.Titan – आईवियर सेगमेंट में टैक्स घटने से कीमतों में कटौती और डिमांड बढ़ने की उम्मीद.
सरकार का फोकस: सिस्टम को सिंपल और प्रोडक्शन फ्रेंडली बनाना-सरकार चाहती है कि GST स्ट्रक्चर को कम स्लैब्स, कम विवाद और ज्यादा कंजंप्शन-फ्रेंडली बनाया जाए.साथ ही टेक्सेशन को मेक इन इंडिया के अनुरूप लाया जाए.
कंज्यूमर डिमांड पर पॉजिटिव असर-अगर रेट्स कम होते हैं, तो ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में मांग में तेजी आ सकती है, खासकर FMCG और अपैरल सेक्टर में.
GST काउंसिल की अगली बैठक में मसौदा पेश हो सकता है-उम्मीद है कि 2025 के अंत तक GST स्लैब का नया ड्राफ्ट काउंसिल के सामने पेश किया जाएगा.
शेयर बाजार में पहले से हलचल शुरू
GST रेट रिफॉर्म को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट्स तेजी से आ रही हैं.निवेशकों ने Dabur, Nestle, Titan, Trent जैसे स्टॉक्स में पोजीशन बनाना शुरू कर दिया है.GST में होने वाला यह बदलाव देश के टैक्स सिस्टम का सबसे बड़ा रिफॉर्म हो सकता है. अगर 12% स्लैब को खत्म कर उत्पादों को 5% या 18% में समायोजित किया गया, तो इससे कंज्यूमर कंपनियों को फायदा और बाजार को मजबूती मिल सकती है. Dabur, Nestle, Titan और Trent जैसी कंपनियां इस रिफॉर्म की सबसे बड़ी संभावित लाभार्थी होंगी.
Source: CNBC