GR Infra Q1 Results: जून तिमाही में 57 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा- फोकस में शेयर

GR Infraprojects Ltd ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुद्ध मुनाफे में 57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 244 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 155 करोड़ रुपये था.

हालांकि कंपनी की आय (Revenue) 2.1 फीसदी घटकर 1988 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इस तिमाही में यह 2030 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का EBITDA में 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 398 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 368 करोड़ रुपये थी. कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 20 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में यह 18.1 फीसदी पर था.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,209 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 31.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC