Gold Stocks : मोतीलाल ओसवाल के 3 गोल्‍ड स्‍टॉक, Titan, Kalyan और PN Gadgil, दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

Bullion Stocks to Invest : सोने की कीमतों में इस साल की शुरूआत से ही हलचल रही है, जिसके चलते बुलियन स्‍टॉक फोकस में रहे हैं. इस साल सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जिसके बाद से उनमें (Gold Price) वोलेटिलिटी दिख रही है. हालांकि दुनियाभर में जिस तरह का जियो-पॉलिटिकल टेंशन का माहौल बना हुआ है, उसे देखते हुए आगे भी सोने में तेजी जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में बुलियन स्‍टॉक पर फोकस कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी लेटेस्‍ट रिपोर्ट में 3 बुलियन स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. जानते हैं कि इन तीनों में कहां ज्‍यादा रिटर्न मिल सकता है. 

Also Read : ये 4 म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न, रिकॉर्ड SIP से कंपनियों की बढ़ी कमाई, AUM में मजबूत ग्रोथ

Titan Company

रेटिंग : BUY
CMP : 3,666 रुपये
TP : 4,250 रुपये
रिटर्न अनुमान : 16% 

मौजूदा फाइनेंशियल में जून तिमाही के दौरान डोमेस्टिक ज्वेलरी के रेवेन्‍यू में करीब 18% की बढ़ोतरी हुई है (बिना बुलियन के). Q1FY26 के लिए यह अनुमान 22% था, जबकि Q1FY25 में ग्रोथ 9% थी. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से ग्राहक थोड़े हिचकिचा रहे हैं. इसके बाद भी रेवेन्‍यू बेहतर रहा है. अक्षय तृतीया पर अच्छी बिक्री देखने को मिली, लेकिन मई से जून के बीच सोने की कीमतें बढ़ने से ग्राहक कम खरीदारी कर पाए.

तनिष्‍क, Mia और जोया (TMZ) ब्रांड की लाइक टु लाइक की बिक्री में लोअर डबल डिजिट ग्रोथ रही. यह मुख्य रूप से ग्राहकों द्वारा खरीदी गई चीजों की औसत कीमत बढ़ने की वजह से हुआ. CaratLane की बिक्री में भी डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई. TMZ और CaratLane में खरीदारों की संख्या पिछले साल जैसी ही रही, यानी कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई.

Also Read : निवेश के लिए ये 5 ऑटो स्‍टॉक हो सकते हैं बेस्‍ट, सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा क्‍यों है बुलिश

सोने की ऊंची कीमतों के कारण लोग हल्के वजन और कम कैरेट वाले गहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. स्‍टडेड ज्‍वैलरी की हिस्सेदारी पिछले साल की तुलना में कम हुई, क्योंकि TMZ में सिक्कों की मांग ज्यादा बढ़ी. साधारण सोने की बिक्री मॉडरेट रेट से बढ़ी है. स्‍टडेड ज्वेलरी में लोअर डबल डिजिट की बढ़त रही. कंपनी ने जून तिमाही में भारत में कुल 19 नए स्टोर जोड़े हैं. जिसमें तनिष्‍क के 3 स्टोर, Mia के 7 स्टोर और CaratLane के 9 स्टोर शामिल हैं. 

Kalyan Jewellers

रेटिंग : Buy
CMP : 586 रुपये  
TP : 660 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 13%

कंपनी ने कंसोलिडेटेड सेल्स में सालाना बेसिस पर करीब 31% की बढ़त दर्ज की. जबकि 28% की बढ़त का अनुमान था. इसमें Q4FY25 में 37% और Q1FY25 में 27% ग्रोथ रही थी. यह बढ़त सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय तनाव के बावजूद हुई.

स्टोर्स की स्थिति (30 जून 2025 तक)

कुल स्टोर: 406

Kalyan India: 287 स्टोर

Candere: 81 स्टोर

Kalyan USA: 2 स्टोर

Kalyan Middle East: 36 स्टोर

मौजूदा तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है. कंपनी नए शोरूम लॉन्च, नई कलेक्शन और मार्केटिंग कैम्पेन के साथ त्योहारी और शादी के सीज़न की तैयारियों में लगी है.

Als Read : RIL के स्‍टॉक पर नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, इन 4 बातों को ध्‍यान में रखकर दी Buy रेटिंग

170 नए शोरूम खोलने की योजना

 FY26 में कंपनी कुल 170 नए शोरूम खोलने की योजना बना रही है.  

Kalyan ब्रांड : 75 शोरूम (सभी FOCO मॉडल में) दक्षिण भारत से बाहर खोलने की योजना है, इनमें से 5 बड़े फ्लैगशिप शोरूम होंगे. 15 शोरूम दक्षिण भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में (सभी FOCO) खोलने की योजना है. 

Candere ब्रांड : भारत भर में 80 शोरूम खोलने की योजना 

भारत में कारोबार : भारत में बिक्री में लगभग 31% की सालाना बढ़त रही (अनुमान था 30%). Q4FY25 में यह 38% और Q1FY25 में 29% की बढ़त थी. यह बढ़त खासतौर पर अक्षय तृतीया और शादी की मजबूत मांग के कारण हुई.

PN Gadgil

रेटिंग : Buy
CMP : 610 रुपये 
TP : 825 रुपये
रिटर्न अनुमान : 35% 

कंपनी का कुल रेवेन्यू (रिफाइनरी बिक्री को छोड़कर) जून तिमाही में 30% की सालाना बढ़त के साथ 1,710 करोड़ रुपये हो गया. जबकि Q1FY25 में यह 1,310 करोड़ रुपये था. 

रिटेल बिजनेस (कुल रेवेन्यू का 70% हिस्सा) में 19% की बढ़त हुई, जो स्टोर संचालन में स्थिरता को दिखाता है. समान स्टोर बिक्री ग्रोथ Q1FY26 में 8% रही. इस बार गुड़ी पड़वा त्योहार Q1 में नहीं था, जिससे ग्रोथ थोड़ी प्रभावित हुई. 

ई-कॉमर्स से कमाई : 126% की सालाना बढ़त, अब कुल रेवेन्यू में 4% योगदान दे रहा है.

फ्रेंचाइजी बिजनेस : 109% की सालाना बढ़त, अब 16% हिस्सा राजस्व में दे रहा है.

अन्य बिक्री (B2B और कॉर्पोरेट): कुल रेवेन्यू में 10% योगदान.

रिफाइनरी बिक्री : Q1FY25 में 353.5 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी, लेकिन अक्टूबर 2024 से इसे बंद कर दिया गया है. 

स्टडेड ज्वेलरी की बिक्री : 41.6% की सालाना बढ़त, अब रिटेल बिक्री में 10% हिस्सा स्टडेड गहनों का हो गया है. 

अक्षय तृतीया पर रिकॉर्ड बिक्री : 35% की सालाना बढ़त, कुल बिक्री 139.5 करोड़ रुपये रही.

Also Read : 5 साल में 500% रिटर्न : मल्‍टीबैगर PNB हाउसिंग फाइनेंस के स्‍टॉक पर UBS बुलिश, करंट प्राइस से कितनी आएगी तेजी

स्टोर्स से जुड़ी जानकारी

तिमाही के दौरान कंपनी ने 2 नए Litestyle स्टोर खोले. अब कुल स्टोर्स की संख्या 55 हो गई है, जिनमें से 42 कंपनी-स्वामित्व वाले (COCO) हैं. FY26 में 20-25 नए स्टोर खोलने की योजना है. Q2FY26 में 7-9 स्टोर खोलने का लक्ष्य है (COCO और FOCO दोनों मिलाकर). 

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में विस्तार रणनीति केंद्रित है, ताकि इन क्षेत्रों में उपस्थिति मजबूत हो और मांग को बढ़ाया जा सके.

(Disclaimer: स्टॉक पर निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express