Gold Silver Price Today: डोमैस्टिक फ्यूचर्स मार्केट में बुधवार सोने-चांदी की कीमतों में फिर एक बार उछाल देखने को मिला है। इससे पहले, मंगलवार के शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई थी। आज के कारोबार में मजबूत स्पॉट मार्केट में खरीददारी और डॉलर में स्थिरता की वजह से चांदी ने नया रिकॉर्ड हिट किया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला सोना 9:20 बजे 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,00,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था, जबकि 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 0.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,16,216 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। चांदी का यह नया रिकॉर्ड लेवल है।
जापान के साथ ट्रंप की हुई ट्रेड डील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ एक नई ट्रेड डील का ऐलान किया है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में सीमित तेजी देखी गई। इस डील के तहत जापान से अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद निवेशकों की ओर से सतर्कता देखने को मिली है। दरअसल, इस डील से मार्केट में रिस्क लेने की क्षमता बढ़ सकती है, जिससे सोने की डिमांड कम हुई है।
इस वजह से रिकॉर्ड हाई पर पहुंची चांदी
वहीं, चांदी की कीमतों में उछाल के प्रमुख कारण डोमैस्टिक स्पॉट मार्केट में जमकर हो रही खरीददारी और डॉलर में स्थिरता है। इसके अलावा, चांदी की डिमांड इंडस्ट्रीयल इस्तेमाल और इन्वेस्टमेंट दोनों की वजह से मजबूत बनी हुई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी दिनों में सोने-चांदी के भाव वैश्विक आर्थिक हालात, यूएस ट्रेड पॉलिसी और डॉलर के मूवमेंट पर निर्भर करेगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint